शहर-राज्य

जेवर एयरपोर्ट से सीधे जुड़ेंगे ये शहर, 1 हजार करोड़ की लागत से बनेगा एक्सप्रेस-वे

Jevar airport: केंद्र सरकार की तरफ से देश के प्रमुख शहरों व एयरपोर्ट को जोड़ने के लिए एक्सप्रेसवे बनाए जा रहे हैं। इसी कड़ी में केंद्र सरकार ने जेवर एयरपोर्ट को उत्तरप्रदेश के प्रयागराज व वाराणसी को जोड़ा जाएगा।सरकार की तरफ से इनको जोड़ने के लिए 1000 करोड़ रुपये की बजट की व्यवस्था की गई हैं।

जेवर एयरपोर्ट से जल्द ही इन शहरों को जोड़ दिया जाएगा। इसके बाद दोनों शहर के लोगों को देश व विदेश जाने के लिए जेवर एयरपोर्ट से सुविधा मिल सकेगी। केंद्र सरकार की तरफ से गंगा एक्सप्रेसवे से वाया बुलंदशहर संपर्क एक्सप्रेसवे प्रवेश को ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे से जोड़ने की योजना बनाई हैं।

सरकार की तरफ से निर्धारित किए गए एक हजार करोड़ रुपये के बजट से काम किया जाएगा। केंद्र सरकार की योजना के तहत जेवर एयरपोर्ट पर पहुंचने के लिए प्रवेश नियंत्रित ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे होगा। जेवर एयरपोर्ट बनने का पहला चरण अप्रैल माह में पूरा होने वाला हैं।

जेवर एयरपोर्ट बनने के बाद जहां दिल्ली के एयरपोर्ट से लोड कम होगा, वहीं दिल्ली एयरपोर्ट को जोड़ने वाले एक्सप्रेसवे पर भी वाहनों का दबाव कम होगा। बताया जा रहा है कि अप्रैल माह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एयरपोर्ट का शुभारंभ करने वाला हैं।

योजना के तहत लिंक एक्सप्रेसवे के माध्यम से जेवर एयरपोर्ट को सीधे प्रयागराज और वाराणसी को जोड़ा जाएगा। इसके बाद इस रास्ते में आने वाले अन्य शहरों के लोगों को सीधे एयरपोर्ट की सुविधा मिल सकेगी। जेवर एयरपोर्ट से फ्लाइट के माध्यम से देश व प्रदेश के दूसरे हिस्सों में जाना आसान हो जाएगा।

इनको जोड़ने के लिए सरकार की तरफ से तेजी से काम किया जा रहा हैं। सरकार की इस योजना से उत्तरप्रदेश के प्रयागराज के अलावा वाराणसी के लोगों को बेहतर सुविधा मिलेगी। आपकों बता दे कि प्रयागराज व वाराणसी दोनों ही जगह पर हर साल लाखों की संख्या में श्रद्धालु जाते हैं।

Related Articles

Back to top button