mainब्रेकिंग न्यूज़मध्य प्रदेशरतलाम

Shri Ram Navami/ कल श्री राम नवमी के अवसर पर रतलाम में होगा प्राकट्य पर्व का आयोजन

रतलाम,09अप्रैल(इ खबर टुडे)।शासन के निर्देशानुसार 10 अप्रैल को श्री राम नवमी के पावन अवसर पर रतलाम में प्राकट्य पर्व का आयोजन होगा जिसका शुभारंभ शाम 7:00 बजे से कालिका माता उद्यान प्रांगण में किया जाएगा।

कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने बताया कि आयोजन में श्री राम केंद्रित गायन एवं नृत्य की विविध प्रस्तुतियां होंगी। कार्यक्रम आयोजन, मध्यप्रदेश शासन संस्कृति विभाग तथा जिला प्रशासन के सहयोग से किया जा रहा है जिसमें सभी सादर आमंत्रित हैं।

कलेक्टर ने बताया कि रतलाम आयोजन के दौरान श्री राम केंद्रित लोक गायन देवास की सुश्री कमला चौधरी एवं साथियों द्वारा प्रस्तुत किया जाएगा। भोपाल की सुश्री रचना मिश्रा एवं साथियों द्वारा शबरी बैले नृत्य नाटिका तथा धार की सुश्री श्वेता जोशी एवं साथियों द्वारा श्री राम केंद्रित भक्ति गायन होगा।

Back to top button