January 15, 2025

थारो म्हारो प्रेम मालवी बोली की फिल्म का पोस्टर हुआ लॉन्च ,प्रोडक्शन टीम ने की उपमुख्यमंत्री से मुलाकात

WhatsApp Image 2024-12-11 at 6.46.10 PM

मंदसौर,11दिसम्बर( इ खबर टुडे)। मीठी बोली मालवी की पहली रोमांटिक फिल्म राठौड़ फिल्म एंड एंटरटेनमेंट के बैनर तले थारो म्हारो प्रेम अंचल की प्रतिभाओं संग और संस्कृति के साथ पर्यटन को बढ़ावा मिले और इस मालवा की बोली कि खुशबू राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचे इस अवधारणा के साथ बनने जा रही है।

नगरपालिका परिषद के तत्वावधान में गौरव दिवस पर इस मूवी का पोस्टर भी लॉन्च हुआ।आप ने उप मुख्य मंत्री जी जगदीश जी देवड़ा से मुलाकात कर फिल्म से जुड़ी चर्चा की। प्रतिनिधि मंडल में राजेंद्र सिंह राठौड़,निर्माता और निर्देशक,लेखक दिलीप त्रिपाठी,,सुभाष चंद्र त्रिपाठी प्रदीप किरण शर्मा और कास्टिंग डायरेक्टर नरेंद्र कुमार त्रिवेदी ने देवड़ा जी के निवास पर भेंट की और

अंचल की प्रतिभा
गोलोकवासी पंडित मदन लाल जी जोशी भगवताचार्य के मालवी गीत को टाइटल सॉन्ग में लिया गया साथ ही मालवी कोकिला श्रीमती पुखराज जी पाण्डे के दो गीतों और माया जी बदेका के गीत को फिल्म में स्थान मिला है । ललित पटेल,विमल गुर्जर,राजेश शर्मा,नरेंद्र भावसार,पंकज पंवार,प्रीति कुमावत, संगीता अहिरवार,संतोष परसाई,विपिन जोशी,मुकेश गायरी डॉ.घनश्याम बटवाल ,इंजीनियर दिलीप जोशी और नरेंद्र कुमार त्रिवेदी का चयन किया गया

उक्त जानकारी दी और बताया कि जल्द ही मालवा अंचल की प्रतिभाओं हेतु ऑडिशन मंदसौर ,नीमच,रतलाम आगर और इंदौर में लिए जाएंगे।
उप मुख्यमंत्री ने सराहना कर पूरी टीम को बधाई और शुभकामनाएं प्रदान की। फिल्म निर्देशक मध्य प्रदेश के सैलाना के निवासी हैं और पिछले 20 वर्षों से मुंबई में फिल्म निर्माण निर्देशन के क्षेत्र में बॉलीवुड में कार्य कर रहे हैं।l आपके द्वारा 20 से भी ज्यादा विज्ञापन फिल्में देश के प्रमुख ब्रांड के साथ बनाई गई है जिसमें बॉलीवुड के नामी कलाकारों हेमा मालिनी, सोनू सूद, भाग्यश्री, उर्वशी रौतेला, श्वेता तिवारी आदि के साथ काम किया है साथ ही इनके निर्देशन में वेब सीरीज शादी में सियापा OTT पर रिलीज हो चुकी है l साथ ही राठौड़ फिल्म एंड एंटरटेनमेंट द्वारा समय-समय पर सामाजिक मुद्दों पर कई विज्ञापन फिल्मों का निर्माण किया गया है रोड सेफ्टी, ड्रिंक ड्राइव, नशा मुक्ति, हेलमेट पहने सुरक्षित रहें , आदि के साथ प्रदेश निर्वाचन में मतदाता जागरूकता अभियान पर भी वीडियो सॉन्ग एवं युवाओं को प्रेरित करने के लिए शॉर्ट फिल्म का निर्माण किया गया है l मोदी जी की कविता देश नहीं झुकने दूंगा पर इनके द्वारा एक वीडियो का निर्माण किया गया है

मध्य प्रदेश की औद्योगिक राजधानी इंदौर पर गाना इंदौर की क्या बात है का निर्माण कर इंदौर के प्रमुख पर्यटन व धार्मिक स्थलों को प्रमुखता से गाने में दिखाया गया है l वर्तमान में आपकी निर्देशित फिल्म कुंवारापुर 9 अगस्त को मध्य प्रदेश के प्रमुख सिनेमाघर के साथ-साथ मुंबई गुड़गांव रायपुर बिलासपुर आदि शहरों के सिनेमाघर में रिलीज हुई है।

कुंवारापुर की पूरी शूटिंग मध्य प्रदेश के सतना के ग्रामीण क्षेत्रों में संपन्न हुई है फिल्म के बॉलीवुड के कलाकारों के साथ स्थानीय कलाकारों गायकों म्युजिक निर्देशन आदि को प्रमुखता से अवसर दिए गए हैं । मुलाकात में माननीय उप मुख्यमंत्री जी से निवेदन किया कि क्षेत्रीय सिनेमा एवं कलाकारों के प्रोत्साहन के लिए इस फिल्म को मध्य प्रदेश क्षेत्रीय भाषा की फिल्मों के निर्माण से स्थानीय प्रतिभावान कलाकार और टेक्नीशियन को लोक कलाकारों को अपने संस्कृति और सभ्यता प्रदर्शित करने का अवसर मिलेगा, साथ ही युवाओं को प्रदेश में रोजगार के अवसर भी मिलेंगे lस्थानीय पर्यटन स्थलों के फिल्मांकन से पर्यटन स्थलों का प्रचार प्रसार होगा फिल्म एक आसान सा माध्यम है जिससे इस क्षेत्र के पर्यटन स्थलों के प्रचार प्रसार को चार चांद लगेंगे।
प्रदेश के निवेशकों के साथ-साथ दूसरे प्रदेश के निवेशक भी मध्य प्रदेश में फिल्म निर्माण में आगे आएंगे l साथ में मालवा क्षेत्र फिल्म निर्माण एवं तकनीकी स्टूडियो में अपना निवेश करेंगे जिससे मालवा में फिल्म निर्माण में क्षेत्रीय सिनेमा को बढ़ावा मिलेगा। इसी कड़ी में मालवा की पहली मालवी बोली में रोमांटिक फिल्म

थारो म्हारो प्रेम
स्थानीय कलाकारों को अवसर प्रदान कर बनाई जाएगी
मालवा के प्राचीन लोक गीतों को,संस्कृति को अंचल के लोकेशन पर्यटन को बढ़ावा देने वाले स्थान मंदिर को दिखाया जाएगा ,फिल्म की शूटिंग मंदसौर अंचल के अंदर ही शूट की जाएगीl शासन युवाओं के फिल्म तकनीक के विभिन्न क्षेत्र जैसे डायरेक्शन कैमरामैन एडिटिंग वीडियोग्राफी फोटोग्राफी पर प्रदेश के युवाओं को प्रशिक्षित कर उन्हें घर बैठे रोजगार के अवसर दिला सकती है जिससे युवाओं को रोजगार मिलेगा और जो लोग मुंबई नहीं जा सकते हैं उनके लिए एक सुनहरा अवसर होगा जिससे वह स्वयं को साबित कर सकते हैं यह क्षेत्र बहुत विस्तृत है इससे कई प्रकार के रोजगार भी निर्मित होंगे।

मंदसौर,11दिसम्बर( इ खबर टुडे)। मीठी बोली मालवी की पहली रोमांटिक फिल्म राठौड़ फिल्म एंड एंटरटेनमेंट के बैनर तले थारो म्हारो प्रेम अंचल की प्रतिभाओं संग और संस्कृति के साथ पर्यटन को बढ़ावा मिले और इस मालवा की बोली कि खुशबू राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचे इस अवधारणा के साथ बनने जा रही है।

नगरपालिका परिषद के तत्वावधान में गौरव दिवस पर इस मूवी का पोस्टर भी लॉन्च हुआ।आप ने उप मुख्य मंत्री जी जगदीश जी देवड़ा से मुलाकात कर फिल्म से जुड़ी चर्चा की। प्रतिनिधि मंडल में राजेंद्र सिंह राठौड़,निर्माता और निर्देशक,लेखक दिलीप त्रिपाठी,,सुभाष चंद्र त्रिपाठी प्रदीप किरण शर्मा और कास्टिंग डायरेक्टर नरेंद्र कुमार त्रिवेदी ने देवड़ा जी के निवास पर भेंट की और

अंचल की प्रतिभा
गोलोकवासी पंडित मदन लाल जी जोशी भगवताचार्य के मालवी गीत को टाइटल सॉन्ग में लिया गया साथ ही मालवी कोकिला श्रीमती पुखराज जी पाण्डे के दो गीतों और माया जी बदेका के गीत को फिल्म में स्थान मिला है । ललित पटेल,विमल गुर्जर,राजेश शर्मा,नरेंद्र भावसार,पंकज पंवार,प्रीति कुमावत, संगीता अहिरवार,संतोष परसाई,विपिन जोशी,मुकेश गायरी डॉ.घनश्याम बटवाल ,इंजीनियर दिलीप जोशी और नरेंद्र कुमार त्रिवेदी का चयन किया गया

उक्त जानकारी दी और बताया कि जल्द ही मालवा अंचल की प्रतिभाओं हेतु ऑडिशन मंदसौर ,नीमच,रतलाम आगर और इंदौर में लिए जाएंगे। उप मुख्यमंत्री ने सराहना कर पूरी टीम को बधाई और शुभकामनाएं प्रदान की। फिल्म निर्देशक मध्य प्रदेश के सैलाना के निवासी हैं और पिछले 20 वर्षों से मुंबई में फिल्म निर्माण निर्देशन के क्षेत्र में बॉलीवुड में कार्य कर रहे हैं।l आपके द्वारा 20 से भी ज्यादा विज्ञापन फिल्में देश के प्रमुख ब्रांड के साथ बनाई गई है जिसमें बॉलीवुड के नामी कलाकारों हेमा मालिनी, सोनू सूद, भाग्यश्री, उर्वशी रौतेला, श्वेता तिवारी आदि के साथ काम किया है साथ ही इनके निर्देशन में वेब सीरीज शादी में सियापा OTT पर रिलीज हो चुकी है ।

साथ ही राठौड़ फिल्म एंड एंटरटेनमेंट द्वारा समय-समय पर सामाजिक मुद्दों पर कई विज्ञापन फिल्मों का निर्माण किया गया है रोड सेफ्टी, ड्रिंक ड्राइव, नशा मुक्ति, हेलमेट पहने सुरक्षित रहें , आदि के साथ प्रदेश निर्वाचन में मतदाता जागरूकता अभियान पर भी वीडियो सॉन्ग एवं युवाओं को प्रेरित करने के लिए शॉर्ट फिल्म का निर्माण किया गया है l मोदी जी की कविता देश नहीं झुकने दूंगा पर इनके द्वारा एक वीडियो का निर्माण किया गया है

मध्य प्रदेश की औद्योगिक राजधानी इंदौर पर गाना इंदौर की क्या बात है का निर्माण कर इंदौर के प्रमुख पर्यटन व धार्मिक स्थलों को प्रमुखता से गाने में दिखाया गया है l वर्तमान में आपकी निर्देशित फिल्म कुंवारापुर 9 अगस्त को मध्य प्रदेश के प्रमुख सिनेमाघर के साथ-साथ मुंबई गुड़गांव रायपुर बिलासपुर आदि शहरों के सिनेमाघर में रिलीज हुई है।

कुंवारापुर की पूरी शूटिंग मध्य प्रदेश के सतना के ग्रामीण क्षेत्रों में संपन्न हुई है फिल्म के बॉलीवुड के कलाकारों के साथ स्थानीय कलाकारों गायकों म्युजिक निर्देशन आदि को प्रमुखता से अवसर दिए गए हैं । मुलाकात में माननीय उप मुख्यमंत्री जी से निवेदन किया कि क्षेत्रीय सिनेमा एवं कलाकारों के प्रोत्साहन के लिए इस फिल्म को मध्य प्रदेश क्षेत्रीय भाषा की फिल्मों के निर्माण से स्थानीय प्रतिभावान कलाकार और टेक्नीशियन को लोक कलाकारों को अपने संस्कृति और सभ्यता प्रदर्शित करने का अवसर मिलेगा, साथ ही युवाओं को प्रदेश में रोजगार के अवसर भी मिलेंगे lस्थानीय पर्यटन स्थलों के फिल्मांकन से पर्यटन स्थलों का प्रचार प्रसार होगा फिल्म एक आसान सा माध्यम है जिससे इस क्षेत्र के पर्यटन स्थलों के प्रचार प्रसार को चार चांद लगेंगे।
प्रदेश के निवेशकों के साथ-साथ दूसरे प्रदेश के निवेशक भी मध्य प्रदेश में फिल्म निर्माण में आगे आएंगे l साथ में मालवा क्षेत्र फिल्म निर्माण एवं तकनीकी स्टूडियो में अपना निवेश करेंगे जिससे मालवा में फिल्म निर्माण में क्षेत्रीय सिनेमा को बढ़ावा मिलेगा। इसी कड़ी में मालवा की पहली मालवी बोली में रोमांटिक फिल्म

थारो म्हारो प्रेम
स्थानीय कलाकारों को अवसर प्रदान कर बनाई जाएगी
मालवा के प्राचीन लोक गीतों को,संस्कृति को अंचल के लोकेशन पर्यटन को बढ़ावा देने वाले स्थान मंदिर को दिखाया जाएगा ,फिल्म की शूटिंग मंदसौर अंचल के अंदर ही शूट की जाएगीl शासन युवाओं के फिल्म तकनीक के विभिन्न क्षेत्र जैसे डायरेक्शन कैमरामैन एडिटिंग वीडियोग्राफी फोटोग्राफी पर प्रदेश के युवाओं को प्रशिक्षित कर उन्हें घर बैठे रोजगार के अवसर दिला सकती है जिससे युवाओं को रोजगार मिलेगा और जो लोग मुंबई नहीं जा सकते हैं उनके लिए एक सुनहरा अवसर होगा जिससे वह स्वयं को साबित कर सकते हैं यह क्षेत्र बहुत विस्तृत है इससे कई प्रकार के रोजगार भी निर्मित होंगे।

You may have missed