Yoga Day Stamps: विश्व योग दिवस पर विशेष-डाक टिकटों में भी है योग मुद्राएं,डाक टिकट संग्राहक शैलेन्द्र निगम ने प्रदर्शित किया अपना संग्रह
रतलाम,21 जून(इ खबरटुडे)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की पहल पर संयुक्त राष्ट्र संघ ने 21 जून को विश्व योग दिवस घोषित किया है और अब आज के दिन पूरी दुनिया में योग दिवस मनाया जाता है। लेकिन भारत के डाक विभाग ने बरसों पहले से समय समय पर विभिन्न योग मुद्राओं पर आधारित डाक टिकट जारी करता रहा है। योग दिवस के मौके पर शहर के प्रख्यात डाक टिकट संग्राहक शैलेन्द्र निगम ने योग आधारित डाक टिकटों को प्रदर्शित करते हुए इनका विरुपण करवाया।
फिलैटैलिस्ट शैलेन्द्र निगम ने बताया कि भारतीय डाक विभाग द्वारा पिछले वर्षों में विभिन्न योग मुद्राओं पर आधारित करीब बीस डाक टिकट दो सीरीजों में जारी किए गए है।डाकलेखन सामग्री अन्तर्गत एक मेधदुत पोस्ट कार्ड 25 पैसा मूल्य का भी जारी किया गया था डाक विभाग द्वारा जारी ये डाक टिकट पच्चीस पैसे से लगाकर दो रुपए मूल्य तक के है। श्री निगम के संग्रह में ये सभी डाक टिकट मोजूद है। आज विश्व योग दिवस पर सम्पूर्ण भारत में रतलाम सहित कुछ डाकघरो में योग मुद्राओं वाले डाक टिकट पर विशेष विरूपण लगाई गई। श्री निगम ने विश्व योग दिवस के उपलक्ष्य में योग मुद्राओं वाले अपने डाक टिकट संग्रह को आज मुख्य डाकघर में प्रदर्शित करते हुए इनका विरुपण करवाया। श्री निगम के मुताबिक डाक टिकट संग्रह में पोस्टआफिस की सील(विरुपण) लगी होने से टिकट की महत्ता बढ जाती है।