मध्य प्रदेश

मध्यप्रदेश में ओले गिरने की संभावना, तेज आंधी का लगाया जा रहा अनुमान

मध्यप्रदेश के कुछ क्षेत्रों में अप्रैल महीने के पहले सप्ताह में तेज हवाओं के साथ आंधी आने तथा ओले गिरने की संभावना जताई जा रही है। मौसम विभाग के अनुसार इंदौर, भौपाल, जबलपुर के कुछ हिस्सों में बारिश होने की संभावना है। इन क्षेत्रों में हवा की गति 50 किलोमीटर प्रति घंटा हो सकती है। ऐसे में मौसम विभाग ने लोगों को पहले ही अलर्ट कर दिया है।
मध्यप्रदेश के भोपाल, इंदौर, जबलपुर, नर्मदापुरम समेत पूर्वी हिस्सों में एक से दो अप्रैल तक तेज आंधी, बारिश तथा ओलावृ​ष्टि के लिए अलर्ट जारी किया गया है। यहां हवा की गति 50 किलोमीटर प्रति घंटा तक दर्ज की जा सकती है। ऐसे में लोगों को पहले ही सावधानी बरतने की सलाह दी जा रही है।


वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक डॉ. दिव्या ई. सुरेंद्रन ने बताया कि प​श्चिमी विक्षोभ के ए​क्टिव होने तथा साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम के कारण मौसम बदल सकता है। भोपाल, इंदौर, उज्जेन, ग्वालियर तथा जबलपुर में दिन का तापमान 35 से 36 डिग्री से​ल्सियस के आसपास रहेगा। रात में तापमान में कमी आएगी। दिन में धूप ​खिलेगी और मौसम में मिजाज कुछ बदल जाएगी।


बारिश की संभावा
मध्यप्रदेश के हरदा, खंडवा, बुरहानपुर में एक अप्रैल को आले गिरने की संभावना है। इसके अलावा राजगढ़, शाजापुर, भोपाल, इंदौर, बड़वानी, देवास, सीहोर, खरगोन, छिंदवाड़ा, नर्मदापुरम, पांढुर्ण, मंडला, सिवनी और बालाघाट में हल्की बारिश हो सकती है या फिर बूंदाबांदी होगी। इसके अलावा तेज हवाओं के साथ-साथ गरज च बिजली चमकती दिखाई देगी। वहीं दो अप्रैल को भी इनमें से अ​धिकतर हिस्सों में ओलावृ​ष्टि के आसार हैं। रतना, रीवा, बालाघाट, बुरहानपुर, हरदा, छिंदवाड़ा, मऊगंज, सीधी, सिंगरौली, मैहर, कटनी, उमरिया, अनूपपुर, शहडोल, डिंडौरी, जबलपुर, नरसिंहपुर, बैतूल, नर्मदापुरम, भोपाल, सीहोर, राजगढ़, शाजापुर, इंदौर, देवास में भी तेज हवाएं चलेंगी और ओलावृ​ष्टि की संभावना है।


नर्मदापुरम में तेज गर्मी
नर्मदापुरम में इस समय तेज गर्मी पड़ रही है। यहां का अ​धिकतम तापमान 40 डिग्री से​ल्सियस को पार कर गया है। इसके अलावा अन्य शहरों में तापमान में कुछ गिरावट दर्ज की गई है। मौसम विभाग ने बताया कि टीकमगढ़ में 38.7 डिग्री, खरगोन में 38.2 डिग्री, नरसिंहपुर में 38 डिग्री, मलाजखंड (बालाघाट) में 37.2 डिग्री और खंडवा में 37.1 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकार्ड किया गया है। इस समय को देखते हुए यह तापमान अन्य शहरों की अपेक्षा काफी अ​धिक है। वहीं भोपाल में 34.5, इंदौर में 34.3, ग्वालियर में 33.2 तथा उज्जैन-जबलपुर में तापमान 35 डिग्री से​ल्सियस दर्ज किया गया।

Back to top button