November 23, 2024

Positivity Rate Down कोरोना पाजिटिविटी रेट पांच प्रतिशत से भी कम हुआ,जल्दी मिल सकती है लाक डाउन से राहत

रतलाम,25 मई (इ खबरटुडे)। लम्बे समय से कोरोना के संकट से जूझ रहे जिले के लिए राहत भरी खबर है कि कोरोना की पाजिटिविटी दर अब पांच प्रतिशत से भी कम हो चुकी है। ऐसे में पूरी उम्मीद है कि लाक डाउन से राहत मिल जाएगी।
स्वास्थ विभाग के आंकडों पर नजर डाले तो पिछले सात दिनों से जहां कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार कमी आ रही है,वहीं पाजिटिविटी दर भी लगातार घट रही है। पिछले पूरे सप्ताह में केवल सत्रह और उन्नीस मई इन दो दिनों में पाजिटिविटी दर दस प्रतिशत से अधिक थी। 17 मई को पाजिटिविटी दर 10.55 थी,जबकि 19 मई को पाजिटिविटी दर 10.65 प्रतिशत थी। लेकिन इन दो दिनों के अलावा अन्य दिनों में पाजिटिविटी रेट लगातार कम होता जा रहा है। आंकडों को देखें तो 18 मई को पाजिटिविटी दर 9.97 प्रतिशत,20 मई को 8.72 प्रतिशत,21 मई को 8.02 प्रतिशत,22 मई को 7.65 प्रतिशत,23 मई को 6.9 प्रतिशत और कल यानी 24 मई को पाजिटिविटी दर घटकर केवल 3.89 प्रतिशत रह गई थी।

इसके साथ ही अब रतलाम जिला भी उन जिलों में शामिल हो गया है,जहां पाजिटिविटी दर पांच प्रतिशत से कम हो गई है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पूर्व में घोषणा कर चुके है कि जहां पाजिटिविटी दर पांच प्रतिशत से कम होगी उन जिलों को कोरोना कफ्र्यू में ढील दी जाएगी। रतलाम में कोरोना के लगातार घटते असर को देखते हुए इस बात की पूरी उम्मीद है कि जल्दी ही लोगों को लाक डाउन से राहत मिल सकती है।

कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम का कहना है कि सभी लोगों के प्रयास से कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी आई है,लेकिन इसे बरकरार रखने के लिए अभी भी पर्याप्त सावधानी रखने की जरुरत है। कोरोना संक्रमण की दर लगातार कम से कम एक सप्ताह तक कम रहने के बाद ही लाक डाउन में राहत दिए जाने के बारे में सोचा जा सकता है। श्री पुरुषोत्तम के मुताबिक यह समय अत्यधिक सावधानी बरतने का है,जिससे कि कोरोना संक्रमण की चैन पूरी तरह टूटे और कोरोना का संकट समाप्त हो सके।

You may have missed