December 24, 2024

Rudraksh Festival : कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा का रुद्राक्ष महोत्सव रोके जाने पर मध्य प्रदेश में सियासत

pradeep ji mishra

भोपाल,2मार्च(इ खबर टुडे)। बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने रुद्राक्ष महोत्सव निरस्त किए जाने के फैसले पर नाराजगी चाहिर की है। सीहोर में चल रहे रुद्राक्ष महोत्सव के चलते सोमवार को करीब 40 किलोमीटर का लंबा जाम लग गया। इसके बाद प्रशासन हरकत में आया है इस महोत्सव को निरस्त कर दिया गया। कैलाश विजयवर्गीय ने प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखकर प्रशासन के प्रति अपनी नाराजगी जाहिर की है।

पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ ने भी इसे शर्मनाक बताया है। बचाव में आए गृह मंत्री डा नरोत्तम मिश्रा ने कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा से वीडियो काल पर बात की और कुशल क्षेम पूछा। इधर टि्वटर पर दिन भर कथा रोकने के फैसले को लेकर प्रतिक्रियाओं का दौर चलता रहा।

भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को कड़क शब्दों में लिखे पत्र में कहा कि 17 साल से आप इस प्रदेश के मुखिया हैं। आखिर ऐसी कौन सी विपदा आ गई थी कि पंडित प्रदीप मिश्रा पर इतना दबाव बनाया गया कि उन्हें भारी मन से कथा को समाप्त करना पड़ा। उन्होंने आगे लिखा- शिवराज जी, सीहोर के अकर्मण्य प्रशासन के कारण आपकी छवि पर भी असर पड़ रहा है। सीहोर प्रशासन को पंडित मिश्रा से न सिर्फ माफी मांगनी चाहिए बल्कि कथा पुन: प्रारंभ कराना चाहिए। मेरी दृष्टि में शिवराज के राज में प्रशासन की गलती की सजा शिवभक्त क्यों भुगतें। विश्वास है कि ऐसे प्रशासनिक अधिकारियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।

उन्होंने कहा कि भोपाल में इज्तिमा होता है और लाखों लोग शामिल होते हैं। कई मंत्रियों को जाम में फंसना भी पड़ता है, लेकिन ऐसा कभी सुनाई नहीं दिया कि भीड़ के कारण इज्तिमा रोक दिया गया हो। सीहोर के प्रशासनिक अधिकारी आयोजन की सूचना होने के बाद भी व्यवस्था नहीं जुटा सके। इसमें पूरी गलती स्थानीय अधिकारियों की थी।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds