January 23, 2025

रतलाम / शहर में आधी रात को बेवजह घूमने वालों पर पुलिस की सर्जिकल स्ट्राइक (देखिये वीडियो)

police1

रतलाम,19 नवम्बर (इ खबर टुडे)। रतलाम शहर में अपराधों और आपसी विवादों पर लगाम कसने के लिए पुलिस ने एक अनोखी मुहिम शुरू की है। पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के नेतृत्व में आधी रात को स्टेशन रोड थाना प्रभारी राजेंद्र वर्मा जेल वाहन लेकर मैदान में उतरे। शहर के प्रमुख चौराहों पर बेवजह खड़े युवकों को पकड़कर जेल वाहन से थाने पर लाए और पहली बार सख्त चेतावनी और समझाइश के बाद छोड़ दिया।

पुलिस की यह कार्रवाई अचानक हुई, जिससे अनावश्यक रूप से बाहर घूमने वालों में खलबली मच गई। पुलिस का कहना है कि पिछले दिनों शहर में बढ़ते आपसी विवाद और अपराध की घटनाओं को ध्यान में रखते हुए यह कदम उठाया गया है। इस मुहिम को जारी रखते हुए, अब सख्त कार्रवाई की जाएगी और किसी को भी अनावश्यक रूप से रात में घूमने की छूट नहीं दी जाएगी।

You may have missed