mainइंदौरब्रेकिंग न्यूज़मध्य प्रदेश

Indore Crime : शादी में डीजे बजाने को लेकर पुलिसकर्मियों ने महिलाओं को पीटा

इंदौर,11मई(इ खबर टुडे)। शहर के छत्रीपुरा थाना क्षेत्र में पुलिस लाइन में मंगलवार देर रात शादी समारोह के दौरान डीजे बजाने को पुलिसकर्मियों और महिलाओं के बीच विवाद हो गया। इसमें पुलिसकर्मियों द्वारा महिलाओं से मारपीट की थी और अब पुलिस अधिकारी मामले को दबाने के साथ ही मारपीट करने वाले पुलिसकर्मियों को बचाने के प्रयास में है। आरोप यह भी है कि पुलिसकर्मियों ने शादी समारोह में पहुंचकर वहां आए मेहमानों के साथ बद्सलूकी की और मारपीट भी की।

देर रात को छत्रीपुरा क्षेत्र की पुलिसलाइन में डीजे बजाने को लेकर पुलिसकर्मियों का विवाद और महिलाओं के साथ मारपीट हो गई थी। इसमें चार महिलाएं घायल हो गई। पुलिसकर्मियों ने चार महिलाओं- ज्योति बड़ेले, हेमा सोनरे, किरण, भूमि नरेडिया के साथ मारपीट की थी।

इसके बाद पीड़ित महिलाओं सहित जोशी मोहल्ला के रहवासी पुलिस थाने में रिपोर्ट लिखाने के लिए पहुंचे। मामले में महिलाएं जब थाने में रिपोर्ट लिखाने के लिए गईं तो उच्च अधिकारी मामले में रिपोर्ट नहीं करने का दबाव बना रहे हैं। साथ ही क्रोस कंप्लेंट की बात कह रहे हैं। उनका कहना है कि गरीब परिवार को इस प्रकार जाति गत शिकायत नहीं करनी चाहिए।

इस पूरे मामले ने अब राजनीतिक रंग ले लिया है। भाजपा पिछड़ा मोर्चा के नगर महामंत्री जीतू कुशवाह और धानक समाज के लोगों ने प्रशासन को हिदायत दी कि यदि मामले में क्रश कंप्लेंट हुई तो इसकी शिकायत मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान तक जाएगी। साथ ही इन्होंने आंदोलन करने की धमकी भी दी। इन्होंने मांग करते हुए कहा कि आरोपित पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए।

Related Articles

Back to top button