रतलाम / पुलिसकर्मीयो ने मारपीट कर दी झूठे आरोप में फ़साने की धमकी, रुपए भी मांगे, पीड़ित ने एसपी से की शिकायत
रतलाम, 13 अगस्त (इ खबर टुडे)। मामला बाजना क्षेत्र के गांव ठिकरिया का है। आरोप है कि एसआई भंवरसिंह भरिया, आरक्षक प्रवीण, दीपक, किशन, वाहन चालक गोल्डी और महिला आरक्षक सपना ने मारपीट कर रुपए लिए हैं। एसपी को शिकायत में बताया कि किसी तरह छुपते-छुपाते परिवारजनों ने घर में हुए घटनाक्रम का वीडियो बनाया है।
प्रार्थी ने शिकायत में यह भी बताया कि आए दिन उससे अवैध रुपयों की मांग की जाती है और नहीं देने के चलते उससे रंजिश के कारण मारपीट की गई। आगे भी उसे झूठे मामले में फंसाने की धमकी भी दी गई है। परंतु ग्रामीणों के सहयोग से उसने पुलिस महानिदेशक भोपाल, संभागायुक्त उज्जैन के साथ एसडीओपी सैलाना को भी शिकायत की है।
प्रार्थी राजेश पिता गौतम डामोर 35 साल निवासी ग्राम ठिकरिया ने शिकायत में बताया है कि ठिकरिया में पत्नी पूनम और दो बच्चों के साथ रहता है और किराने की दुकान चलाता है। 11 अगस्त की रात करीब 9.30 बजे सादे कपड़ों में 5 पुलिस कर्मी और एक महिला पुलिसकर्मी उनके घर के अंदर बिना अनुमति के ही घुस गए। वे सभी निजी कार से आए थे। पुलिस ने शराब की चेकिंग के नाम पर घर में तलाशी लेना शुरु कर दी और परिवार से अभद्रता करने लगे। निजी उपयोग के लिए रखी बीयर बोतल देखते ही शराब बेचने का आरोप लगाते हुए प्रार्थी राजेश के साथ बुरी तरह से मारपीट करने लगे। पत्नी और बच्चों को बीच बचाव करने पर धक्कामुक्की कर अलग कर दिया गया।
छोड़ने के लिए मांगे 50 हजार रुपए
राजेश के अनुसार उसने कहा कि वे चाहें तो केस बना दें, लेकिन मारपीट न करें। पुलिसवाले उसे थाने ले गए और वहां भी उसके साथ बुरी तरह से मारपीट की गई। धमकाया गया कि उसे गंभीर झूठे प्रकरण में फंसा दिया जाएगा। पुलिसकर्मियों ने उसे छोड़ने के बदले 50 हजार रुपए की मांग की। परिवार ने घबराकर उन्हें पैसे देने की बात स्वीकार कर ली और घर में पैसे नहीं होने पर तत्काल अपने दोस्त भंवरसिंह भूरिया को रुपए लेकर आने को कहा। भंवरसिंह ने 25 हजार रुपए लाकर पुलिसकर्मियों को दिए जो लेकर वे वहां से रवाना हो गए।
पूरे शरीर पर हैं चोट के निशान
राजेश के अनुसार अगले दिन उसके परिवारजन, पड़ोसियों को बात का पता चला। इसके बाद पूर्व सरपंच प्रकाश डामोर और अन्य साथियों के साथ स्वास्थ केंद्र बाजना पंहुचा। यहां हाथ-पैरों, पीठ, गर्दन, चेहरे आदि पर आई चोट के लिए दवाई भी ली, तथा चोटिल शरीर के फोटो भी लिए गए। उनकी शिकायत पर एसपी लोढ़ा ने जांच करवाने के आदेश दिए हैं।