Vehicle seizure/सावधान/ फोर व्हीलर वाहनों द्वारा लाकडाउन का उल्लंघन करने पर पुलिस करेगी वाहन जप्ती की कार्रवाई
रतलाम,25 मई (इ खबरटुडे)। जिला रतलाम में वर्तमान लॉकडाउन प्रभावशाली है। जिस का कड़ाई से पालन कराया जा रहा है। वही आवश्यक कार्य हेतु बाहर जाने के लिए पास की व्यवस्था भी शुरू की गई है। इस दौरान कई लोग दोपहिया वाहन की अपेक्षा चार पहिया वाहन से अधिक लोग अनावश्यक घर से बाहर निकल करलाकडाउन का उल्लंघन कर रहे हैं। वही चार पहिया वाहन में बैठने वाले लोग मास्क का पालन भी नहीं कर रहे है।
उक्त लापरवाही को देखते हुए रतलाम पुलिस द्वारा विशेषकर इस प्रकार के चार पहिया वाहन चालकों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। इस प्रकार के वाहन चालकों के विरुद्ध मोटर व्हीकल एक्ट के साथ-साथ अन्य धारा के तहत कार्रवाई की जा रही है। कार्यवाही के दौरान वाहनों को जप्त कर न्यायालय हेतु प्रकरण बनाए जा रहे हैं। जिसका निराकरण न्यायालय द्वारा ही किया जाएगा।