October 5, 2024

Illegal Poppy Husk : दिल्ली मुंबई एटलेन पर पत्थर फेंकने वालो को पकड़ने गई पुलिस को मिला करीब दो क्विंटल अवैध डोडा चुरा

रतलाम,25 जुलाई (इ खबरटुडे)। नई दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे एटलेन पर आने जाने वाले वाहनों पर पत्थर फेंके जाने की शिकायत की जांच करने गए पुलिस कर्मियों को एटलेन पर लावारिस खडी एक कार से भारी मात्रा में अवैध डोडाचूरा मिल गया। पुलिस ने उक्त गाडी को जब्त करते हुए अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट का प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की खोजबीन प्रारंभ कर दी है।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक शिवगढ थाने पर यह शिकायत आई थी,कि एटलेन से गुजरने वाले वाहनों पर पत्थर फेंके जा रहे है। इस शिकायत की जांच करने शिवगढ टीआई अर्जुन सेमलिया,एसआईरामचन्द्र बडिया पुलिस बल के साथ एटलेन पर पंहुचे थे। वे एटलेन पर राउण्ड लगाकर लौट रहे थे कि तभी एटलेन पर काम करने वाले कर्मचारियों ने बताया कि रावटी ब्रिज से कुछ आगे काजलिया पाडा के समीप एटलेन पर एक सफेद रंग की क्रेटा कार लावारिस अवस्था में खडी है।

सूचना मिलने पर पुलिस अधिकारी मौके पर पंहुचे तो सफेद रंग की क्रेटा क्र.एमपी 09-सीयू 6977 लावारिस हालत में खडी मिली। इस गाडी के आगे के कांच खुले हुए थे और ड्राईवर साइड का अगला पहिया पंचर था। गाडी की चाबी गाडी में ही लगी हुई थी। गाडी को चैक करने पर उसमें काले रंग के प्लास्टिक के बैग में अवैध डोडा चूरा नजर आया। पुलिस कर्मियों ने एटलेन की क्रेन की मदद से क्रेटा कार को थाने पर बुलवाया और जब क्रेटा कार की पूरी तलाशी ली गई तो कार की डिक्की और सीटों के बीच में डोडा चूरा भरे कुल दस थैले बरामद हुए। इन दस थैलों में कुल करीब 200 किलो अवैध डोडाचूरा भरा हुआ था।

शिवगढ पुलिस ने इस मामले में क्रेटा कार को जब्त करते हुए अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट का प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की खोजबीन प्रारंभ कर दी है।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds