May 19, 2024

Shraddha murder Case : आफताब को ले जा रही पुलिस वैन पर तलवार से हमला, नारेबाजी कर रहे थे हमलावर, दो हिरासत में

नई दिल्ली,28नवंबर(इ खबर टुडे)। आफताब को लेकर एफएसएल लैब से तिहाड़ जा रही पुलिस की वैन पर अज्ञात लोगों ने हमला कर दिया। पॉलीग्राफ टेस्ट के बाद आफताब को वापस जेल ले जाया जा रहा था तभी कुछ लोगों ने तलवार से हमला कर दिया। इस दौरान वे लोग नारेबाजी भी कर रहे थे। पुलिस ने इस दौरान बचाव में रिवॉल्वर निकाल ली।

दिल्ली पुलिस के सूत्रों ने दावा किया है कि हमलावर आफताब की हत्या करना चाहते थे। सभी आरोपी गुरुग्राम से आए थे। कुल हमलावर करीब 15 की संख्या में थे। पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को हिरासत में लिया है। एक का नाम निगम गुज्जर और दूसरे का कुलदीप ठाकुर है। दोनों गुरुग्राम के रहने वाले है। ये खुद को हिन्दू सेना से बता रहे हैं, इसे वेरीफाई किया जा रहा है। बाकी लोगों की तलाश जारी है। मौके से बरामद मारुति वैन को पुलिस की टीम किसी अन्य थाने में ले गई है।

सूत्रों ने बताया कि पुलिस वैन, आफताब पूनावाला के पॉलीग्राफ परीक्षण के बाद पश्चिमी दिल्ली के रोहिणी में फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला से वापस जेल ले जा रही थी। कुछ लोग एक कार में आए। जेल वैन के बाहर आते ही इन्होंने अपनी गाड़ी, इस वैन के आगे लगा दी। वैन के ड्राइवर ने वैन को आगे बढ़ाने की कोशिश की। इसके बाद ये लोग गाड़ी से उतरे और तलवार से हमला कर दिया। आफ़ताब जेल से दिल्ली पुलिस की थर्ड बटालियन की वैन में आया था। खतरे को भांपते हुए थर्ड बटालियन के जवानों ने अपने हथियार निकाल लिए और हवा में लहरा दिए। इसके बाद वो आफ़ताब को सुरक्षित निकाल कर ले गए। घटना में कोई घायल नहीं हुआ है। मामले में पुलिस कानूनी कार्रवाई कर रही है। दिल्ली पुलिस की थर्ड बटालियन कैदियों को लाने और ले जाने का काम करती है।

बता दें, आफताब पर आरोप है कि उसने पहले अपनी लिव-इन-रिलेशनशिप पार्टनर को गला घोंटकर मार डाला। इसके बाद उसके शव के 35 टुकड़े किए। शव के टुकड़ों को करीब तीन सप्ताह तक घर में ही एक फ्रीज में रखे रहा। इन शव के टुकड़ों को वह दिल्ली-एनसीआर के अलग-अलग हिस्सों में रात में फेंकता था। करीब छह महीने बाद इस मामले का खुलासा हुआ है।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds