January 23, 2025

बाजना बस स्टेण्ड व कसारा बाजार मे पुलिस द्वारा सटोरीयो के विरुद्ध की गई कार्यवाही , आठ आरोपी गिरफ्तार ,एक फ़रार

police

रतलाम,13 नवम्बर(इ खबर टुडे)। अमीत कुमार द्वारा सटोरीयो के विरुद्ध कार्यवाही कर अंकुश लगाने हेतु सभी थानो को निर्देशित किया गया है। जिसके अंन्तर्गत पुलिस अधीक्षक अमीत कुमार के निर्देशन मे अति.पुलिस अधीक्षक राकेश खाखा व नगर पुलिस अधीक्षक सत्येन्द्र घनघोरीया के मार्गदर्शन मे थाना माणकचौक रतलाम के थाना प्रभारी निरीक्षक सुरेन्द्र सिंह गाडरिया के नेतृत्व में टीम गठित की गयी थी।

पुलिस से मिली जानकारी अनुसार मुखबिर से सुचना टीम द्वारा बाजना बस स्टेण्ड व कसारा बाजार मे दबिश दी। जहा अवैध सट्टा करने वाले सटोरीयो 01 दिनेश पिता दोलतराम गुजेला जाति गवली उम्र 33 वर्ष निवासी 16 बाजना बस स्टेण्ड रतलाम ,02 महेश पिता मुलचंद्र सिलावट उम्र-55 वर्ष नि. 68 लकड़पीठा रतलाम 03 विमल पिता जगदीश कुमावत उम्र 38 साल निवासी 370 दीनदयाल नगर रतलाम ,04 रईश उर्फ कालु पिता मेहबुब खान उम्र 46 साल निवासी जयभारत नगर रतलाम, 05 दीपक पिता शंकरलाल कुमावत उम्र 32 साल निवासी ईश्वर नगर रतलाम थाना डीडी नगर,

06 सूरज पिता श्यामकुमार कनारची उम्र 30 साल निवासी राम रहीम नगर रतलाम थाना डीडी नगर , 07 बबलु पिता लक्ष्मीनारायण कुम्हार उम्र 34 नि. धबाई जी का वास रतलाम , 08 सत्यनारायण पिता बाबुलाल यादव उम्र 50 साल नि. गली न.01 टाटा नगर रतलाम के कब्जे से 5290/- रुपये ,सट्टा सामग्री जप्त कर आरोपियों के खिलाफ ,धारा 4 (क) सट्टा अधि. का पंजिबद्ध कर विवेचना मे लिया गया । प्रकरण मे सट्टा संचालन करने वाला दीलीप उर्फ कालु कसेरा पिता पुरषोत्तम कसेरा नि. श्री नगर रतलाम का जो फरार है , जिसकी तलाश जारी है ।

You may have missed