December 3, 2024

जावरा हुसैन टेकरी पर दस साल की मूक बधिर बालिका एवं चार साल पहले मामू साहब की दरगाह पर नाबालिग बालिका से रेप के मामले में आरोपी को खोजने में पुलिस को मिली सफलता, आरोपी ने कर ली आत्महत्या

police

रतलाम,14 नवम्बर(इ खबर टुडे)। जिले के जावरा शहर में स्थित हुसैन टेकरी पर दस साल की मूक बधिर और चार साल पहले मामू साहब की दरगाह पर हुए नाबालिग बच्चियों से बलात्कार के मामले में पुलिस टीम को आरोपी को खोजने में सफलता मिली है। दोनों ही घटना में एक ही आरोपी है, जिसने ढाई माह पूर्व कीटनाशक दवाई पीकर आत्महत्या कर ली।

पुलिस अधीक्षक ने प्रेस वार्ता कर जानकार दी की धाकड़ चौराहा हुसैन टेकरी जावरा पर झोपड़ी बनाकर रहने वाली महिला ने दिनांक 08 अगस्त को थाना औद्योगिक क्षैत्र जावरा पर शिकायत करते हुए बताया की 07 अगस्त की दरमियानी रात को किसी अज्ञात व्यक्ति ने उसकी 10 साल की मूक बधिर बालिका को झोपड़ी में से उठा कर ले गया तथा उसके साथ बलात्कार कर उसे झोपड़ी से कुछ दूरी पर घायल अवस्था में छोड़कर चला गया। महिला की शिकायत पर थाना औद्योगिक क्षैत्र जावरा पर अपराध क्रमांक 464/2024 धारा 65(2),115(2)332(बी) बीएनएस तथा 5एम/6 पाक्सो एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर जांच में लिया गया।

घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक जावरा दुर्गेश आर्मो के नेतृत्व में अज्ञात आरोपी की तलाश के लिए आसपास के सीसीटीव्ही चेक करने, संदेहियों से पुछताछ करने तथा घटना के समय घटनास्थल पर उपस्थित अन्य लोगो की जानकारी एकत्र करने हेतु कुल 03 टीमों का गठन किया गया। घटनास्थल के आसपास के करीबन 100 केमरो के फुटेज टीम द्वारा देखे गये।

घटनास्थल से साक्ष्य एकत्रित कर जांच हेतु भेजे गये। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर एक संदेही व्यक्ति रात्रि में टॉर्च जलाकर घटनास्थल तरफ आते हुए दिखाई दिया। सीसीटीवी फुटेज के विश्लेषण तथा अन्य तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर उक्त संदेही व्यक्ति की पहचान फणजी पिता नाथु गणावा 35 वर्षीय निवासी अमरपुरा थाना सरवन जिला रतलाम के रुप में की गई। संदेही फणजी की तलाश के लिए टीम ने उसके घर तथा संभावित स्थानो पर कई बार पुलिस द्वारा दबिश दी गई, परन्तु संदेही फणजी फरार हो गया। मुख्य संदेही फणजी की लगातार तलाश पर भी संदेही के नही मिलने तथा फरार होने से अपराध की गंभीरता को देखते हुए मुख्य संदेही फणजी के परिजनो की डीएनए जांच कराई गई।

आरोपी फणजी गणावा ने कर ली आत्महत्या
24 अगस्त दोपहर में पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी फणजी ने ग्राम गायरीपाड़ा बुधन नदी के पास थाना सरवन क्षैत्र में जहरीला पदार्थ सेवन कर आत्महत्या कर ली है। आरोपी फणजी के शव के पीएम के दौरान आरोपी का रक्त नमूना जप्त कर जांच हेतु प्रयोगशाला भेजा गया।

आरोपी के रक्त नमूने का घटनास्थल से जप्त आर्टिकल से हुआ खुलासा
घटनास्थल से प्राप्त सबूत का डीएनए आरोपी फणजी के रक्त नमूने के डीएनए से मिलान होना एफएसएल की जांच रिपोर्ट में प्राप्त हुआ। अतः घटना आरोपी फणजी पिता नाथु गणावा निवासी ग्राम अमरपुरा थाना सरवन द्वारा ही कारित करना पाया गया है। आरोपी ने 24 अगस्त को आत्महत्या कर ली गई थी।

चार वर्ष पूर्व थाना जावरा शहर में मामू साहब की दरगाह पर हुई घटना का भी हुआ खुलासा
चार साल पूर्व 2020 में थाना जावरा शहर अंतर्गत मामू साहब की दरगाह पर भी अज्ञात आरोपी द्वारा नाबालिक बालिका के साथ रेप की घटना घटित हुई थी। जिस पर जावरा शहर थाना में बलात्कार सहित पॉक्सो का प्रकरण दर्ज किया गया था। डीएनए मिलान जांच के दौरान उक्त घटना भी आरोपी फणजी द्वारा की एफएसएल जांच रिपोर्ट में पाया गया है।

संपूर्ण कार्यवाही में नगर पुलिस अधीक्षक जावरा दुर्गेश आर्मो के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक मुनेन्द्र गौतम के नेतृत्व में निम्न टीमों द्वारा सराहनीय कार्य किया गया।
टीम 01- उनि लक्ष्मीनारायण गिरी, आर कमलेश, आर शक्तिपाल, आर घनश्याम थाना रिंगनोद ( विवेचना, संदिग्धों से पुछताछ एवं घटना स्थल से साक्ष्य संकलन)
टीम 02- उनि विजय बामनिया, आर मनीष पाटीदार, आर दीपराज, आर रविंद्र चौहान, आर गोविंद, अभय थाना जावरा शहर( आसपास के केमेरे देखकर संदिग्धो की पहचान कर चिन्हित करना)
टीम 03- उनि राकेश मेहरा, प्रआर हर्षवर्धन, प्रआर योगेश सैनी, प्रआर संजय आंजना, आर मनोहर गायरी,आर मनोज डाबी ( चिन्हित संदिग्धो की तलाशी व उनसे पुछताछ)
टीम 04- सायवर सेल रतलाम से प्रआर मनमोहन ,आर विपुल भावसार, आर मयंक व्यास की अहम भूमिका रही।

You may have missed