November 22, 2024

Taking bribe : थाना प्रभारी मुन्नी परिहार सट्टा कारोबारी से रिश्वत लेते रंगे हाथों धरी गई

उज्जैन,25अप्रैल(इ खबर टुडे)/(बृजेश परमार)। लोकायुक्त पुलिस उज्जैन ने आगर मालवा जिले के कानड़ थाना प्रभारी मुन्नी परिहार को सट्टे के कारोबारी से 29 हजार की रिश्वत लेने के मामले में रंगे हाथों पकड़ा है। थाना प्रभारी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए उन्हे गिरफ्तार कर निजी मुचलके पर रिहा किया गया है।

लोकायुक्त निरीक्षक राजेन्द्र वर्मा के अनुसार आवेदक रितेश राठोर निवासी कानड ज़िला आगर मालवा ने 11 अप्रेल को पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त उज्जैन को आवेदन प्रस्तुत कर शिकायत की थी कि थाना प्रभारी कानड़ मुन्नी परिहार उस से दबाव बनाकर सट्टा चलाने का कह रही है ओर इस के लिए हर महीने 20 हज़ार रुपए रिश्वत की माँग कर रही है।

आवेदक की शिकायत पर कार्यवाही करते हुए सोमवार को डीएसपी राजकुमार सर्राफ के नेतृत्व में टीम का का गठन कर ट्रैप आयोजित किया गया। टीम ने थाना कानड़ ज़िला आगर मालवा में आवेदक से 29 हज़ार रुपए की रिश्वत लेते हुए थाना प्रभारी मुन्नी परिहार को रंगे हाथों पकड़ा। बातचीत के दौरान थाना प्रभारी कानड़ ने आवेदक से पिछले महीने के बाक़ी 9 हज़ार ओर चालू महीने के बीस हज़ार रुपए के हिसाब से कुल 29 हज़ार की माँग की गयी थी।

आवेदक के अनुसार उसको क़ोरोना लॉकडाउन में गल्ले के व्यापार में नुक़सान होने से उसने वर्ष 2021 में सट्टा चलाया था। उसका थाना प्रभारी मुन्नी परिहार हर महीने 20 हज़ार रुपए लेती थी। अब सट्टा नहीं खिलाना चाहता था इसके बावजूद मैडम दबाव बनाकर सट्टा चलवा रही है ओर रिश्वत के रूप में हर महीने 20 हज़ार रुपए माँग रही है।

You may have missed