December 24, 2024

Police Post : पुलिस ने सुराणा में स्थापित की अस्थाई पुलिस चौकी,चौराहों पर लगेंगे सीसीटीवी कैमरे

police chowki

रतलाम,19 जनवरी (इ खबरटुडे)। पलायन के अल्टीमेटम को लेकर चर्चा में आए ग्राम सुराणा में ग्रामीणों से जनसंवाद के बाद पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी ने गांव में तत्काल अस्थाई पुलिस चौकी स्थापित करने के आदेश जारी कर दिए है। इसी के साथ सुरक्षा के मद्देनजर गांव के प्रमुख चौराहों पर सीसीटीवी कैमरे भी लगाए जा रहे हैैं।

पुलिस विभाग द्वारा जारी अधिकारिक बयान में बताया गया है कि ग्रामीणों से हुए जनसंवाद के बाद कई निर्णय लिए गए है। पुलिस अधीक्षक द्वारा गांव में अस्थाई पुलिस चौकी स्थापित कर दी गई है। इस पुलिस चौकी में सहा.निरीक्षक जगदीश यादव को प्रभारी बनाया गया है,जबकि एएसआई शिवनाथ सिंह राठौर के अलावा 1-4 का बल तैनात किया गया है। इस प्रकार नई पुलिस चौकी में करीब 13 पुलिसकर्मियों का बल लगाया गया है। इसके अलावा गांव के प्रमुख तथा संवेदनशील स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने का निर्णय भी लिया गया है। सीसीटीवी लगाने की कार्यवाही भी फौरन शुरु की जा रही है।

पुलिस विभाग ने गांव में सांप्रदायिक सौहाद्र्र को बिगाडने वाले तीन व्यक्तियों मयूर खान,शेरु उर्फ शेर अली और हेदर अली के विरुद्ध धारा 151 के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई है। इसके अलावा गांव के असामाजिक तत्वों के आपराधिक रेकार्ड की जांच कीजा रही है और जिन का आपराधिक रेकार्ड होगा उन्हे जिलाबदर किया जाएगा।

गांव में होने वाले किसी संभावित विवाद के निराकरण के लिए एक कमेटी बनाने पर सहमति बनी है। इस कमेटी में एसडीएम ग्रामीण,एसडीओपी,हिन्दू समुदाय के दो प्रतिष्ठित लोग तथा मुस्लिम समुदाय के दो प्रतिष्ठित लोग शामिल होंगे। किसी भी विवाद,मतभेद की स्थिति बनने पर इस कमेटी द्वारा मामले का निराकरण किया जाएगा।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds