December 3, 2024

रतलाम / जिले में अवैध वसूली, पुराने विवाद, जमींन विवाद सहित कई मामलो में मारपीट व धमकी, पुलिस ने किए प्रकरण दर्ज

maarpit

रतलाम,25जून (इ खबर टुडे)। जिले में 24 घंटे के अंदर अलग अलग थानों पर अवैध वसूली, पुराने विवाद, जमींन विवाद सहित कई मामलो में मारपीट की घटनाए सामने आई है। पुलिस ने सभी मामले में प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार स्टेशन रोड थाना अंतर्गत फरियादी भारत पिता तुलसीराम बिलवानिया जाति धोबी उम्र 45 साल निवासी महेश्वरी फेक्ट्ररी खाचरौद/धानासुता रोड पर सोमवार दोपहर को पुराने विवाद को लेकर आरोपी धर्मेन्द्र पिता शंभुलाल बिलवानिया, सावन पिता शंभुलाल बिलवानिया जाति धोबी निवासी प्रतापनगर ब्रीज के नीचे ने मारपीट व जान से मारने की धमकी दी।

शिवगढ़ थाना क्षैत्र अंतर्गत जमींन बटवारे की बात को लेकर सोमवार शाम दो गुटों में जमकर विवाद हो गया। दोनों गुटों में एक दूसरे को मारपीट व जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने गोविन्द पिता वालु देवदा जाति भील उम्र 24 वर्ष, थावरा पिता बापु देवदा जाति भील निवासी ग्राम राजापुरा माताजी, सतीष पिता बापु देवदा जाति भील के साथ तीन अन्य के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया।

औद्योगिक थाना क्षैत्र अंतर्गत फरियादी हिमेशसिंह पिता अजयसिंह सिसोदिया उम्र 18 निवासी हाल मुकाम जवाहर नगर अपने घर से बाबा मेडिकल के सामने राममंदिर पर खड़ा था तभी आरोपी रोहित सिंह पिता विरेन्द्र सिंह राठौर निवासी जवाहर नगर उसके पास पंहुचा और अवैध रूप से पैसे की मांग करने लगा। हिमेशसिंह के मना करने पर आरोपी रोहित अश्लील गालिया देकर मारपीट करने लगा और जान से मारने की धमकी देने लगा।

दीनदयाल थाना क्षैत्र अंतर्गत फरियादी मोहम्मद आजाद पिता अब्दुल शकुर घोसी उम्र 55 साल निवासी मदीना कालोनी हाट रोड ने पुलिस को शिकायत करते हुए बताया की सोमवार शाम को आबकारी कम्पाउन्ड दरगाह के पास आरोपी जावेद उर्फ लम्बु घोसी निवासी मराठो का वास उससे शराब के लिए 500 रुपए की मांग करने लगा। रुपए नहीं देने पर अश्लील गालिया देकर मारपीट की और जान से मारने की धमकी देने लगा।

पुलिस ने जिले में हुई अवैध वसूली, पुराने विवाद, जमींन विवाद सहित कई घटना के मामलो में प्रकरण दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

You may have missed