December 24, 2024

रतलाम / मंदिर से चोरी गये जेवर को पुलिस ने किया बरामद, दो नाबालिग सहित छह आरोपी गिरफ्तार

chori

रतलाम,01 अगस्त(इ खबर टुडे)। दीनदयाल नगर थाना अंतर्गत विगत ग्यारह दिन पूर्व हुई चोरी की घटना में पुलिस को बड़ी सहलता मिली है। पुलिस ने दो नाबालिग सहित छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से चोरी का माल भी बरामद कर लिया गया है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार फरियादिया वर्षा पिता राजेन्द्र कुमार सोनी उम्र 38 वर्ष निवासी मोतीनगर ने 20 जुलाई को दीनदयाल नगर थाना पुलिस को उसके माता जी के मंदिर मोतीनगर से सोने चादी की रकमे किमती लगभग 80,000/- रूपये व 7000 रूपये नगदी चोरी हो जाने की रिपोर्ट दर्ज करायी थी। जिस पर अपराध क्र. 533/24 धारा 305(ए) बीएनएस कायम कर जांच मे लिया गया।

मामले को गंभीरता से लेते हुये पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार लोढा द्वारा उनके निर्देशन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश खाखा एवं नगर पुलिस अधीक्षक अभिनव कुमार बारंगे के मार्गदर्शन में दीनदयाल नगर रतलाम थाना प्रभारी रविन्द्र दण्डोतिया के नेतृत्व में टीम गठित कर कार्यवाही हेतु निर्देश दिये गये थे। जांच के दौरान आरोपी गोरव जटिया, गणेश उर्फ अक्कू, लोकेन्द्र उर्फ बोका एंव घनश्याम नायक सहित नाबालिग दो बालक को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों से चोरी हुए सोने चादी की रकमे किमती लगभग 80,000/- रूपये बरामद किया गया।

गिरफ्तार आरोपी
1.गोरव पिता रामेश्वर जटिया उम्र 24 साल नि. मोतीनगर रतलाम
2.गणेश अक्कु पिता बाबुलाल मईडा उम्र 19 साल नि. मोतीनगर रतलाम
3.लोकेन्द्र उर्फ बोका पिता गोपाल मुनिया उम्र 21 वर्ष नि. मोतीनगर रतलाम
4.घनश्याम पिता मोहनलाल नायक उम्र 22 साल नि. मोतीनगर रतलाम
5.दो विधि विरुध्द बालक

जप्त रकमे
02 सोने की अंगूठी, एक सोने की चेन, 02 चांदी की बिछिया कुल कीमती करीबन 80 हजार रुपये

आरोपियों की गिरफ्तारी करने में निरीक्षक रविन्द्र दण्डोतिया, कार्य. दिनेश कुमार मावी, प्र.आर. 159 शमशुदीन, आर.478 संदीप कुमावत, आर. 702 जितेन्द्र सक्तावत, आर 788 दीपक, आर. 1132 पवन जाट, आर. 1009 सुनिल, आर.621 धीरज, आर.370 रवि शर्मा आर 651 रावजी गणावा, आर 697 प्रकाश गरवाल, आर 1168 नरेन्द्र मुनिया, आऱ.1068 राजूलाल गरवाल थाना दीनदयाल नगर टीम का सराहनीय योगदान रहा।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds