September 20, 2024

रतलाम / पुलिस को मिली सफलता, एक लाख की ड्रग्स के साथ एक आरोपी गिरफ्तार, फरार आरोपी की तलाश

रतलाम,16 जुलाई(इ खबर टुडे)। जिले में मादक पदार्थ की अवैध तस्करी के मामले में पुलिस को लगातार सफलता मिल रही है। पुलिस ने ग्राम बिबड़ौद से एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से एक लाख की अवैध मादक प्रदार्थ, मोटर सायकिल सहित मोबाइल जब्त किया है। पुलिस फरार आरोपी की तलाश में जुटी है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को दीनदयाल नगर थाना को मुखबिर से सुचना मिली की राजस्थान की और से एक युवक मोटर सायकिल से मादक पदार्थ की तस्करी करने रतलाम की और आ रहा है। सुचना मिलने पर थाना प्रभारी रविन्द्र कुमार डण्डोतिया के निर्देश में उप निरीक्षक राजेंद्र कुमार चौहान के नेतृत्व में टीम गठित हुई। टीम ने मुखबिर के बताये स्थान हाउसिंग बोर्ड कालोनी ग्राम बिबडौद मेड़ीकल कालेज रिंग रोड़ पर पहुंच कर घेराबंदी कर दी। कुछ समय बाद राजस्थान की और से मोटर सायकिल क्र. RJ-35-SM- 3155 लेकर एक युवक आया, जिनको टीम ने रोककर तलाशी लेकर पूछताछ की। पूछताछ में युवक ने अपना नाम समीर उर्फ उता उल्हा खाँन पिता रहीम खान जाति पठान उम्र 24 वर्ष निवासी खोरिया रठाज्जना तहसील/जिला प्रतापगढ़ (रा.ज.) बताया। टीम द्वारा आरोपी की तलाशी लेने पर 10 ग्राम ड्रग्स बरामद हुई, जिसकी कीमत करीब एक लाख बताई गई।

पुलिस ने बताया की आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी से पूछताछ में सलमान खान निवासी ग्राम नौगाँवा राजस्थान से ड्रग्स लाना बताया। पुलिस फरार सलमान की तलाश में जुटी है। पुलिस ने आरोपी से ड्रग्स सहित मोटर सायकिल और एक आई फोन भी बरामद किया है। पुलिस आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज करके न्यायालय में पेश करेगी। जहा से पुलिस रिमांड लेंगे जिससे अन्य आरोपी से ड्रग्स के स्त्रोतो का पता लगाया जा सके।

You may have missed