संभल सपा सांसद के घर सुबह सुबह पहुंची पुलिस फोर्स, बिजली चोरी का आरोप, मीटरों की जांच
संभल,19दिसंबर(इ खबर टुडे)। बिजली चोरी के आरोपों में घिरे संभल से समाजवादी पार्टी के सांसद जियाउर्रहमान बर्क के दीपासराय स्थित घर पर गुरुवार सुबह भारी पुलिस फोर्स के साथ बिजली विभाग की टीम पहुंची। बताया जा रहा है कि बिजली विभाग की टीम तीन दिन पहले लगाए गए स्मार्ट मीटर की जांच करने पहुंची। जियाउर्रहमान बर्क के घर भारी संख्या में पुलिस बल तैनाती की। बर्क के घर के बाहर आरएएफ, पीएसी एवं स्थानीय पुलिस फ़ोर्स तैनात है। बिजली विभाग की टीम ने बर्क के घर में लगे हर एक उपकरण की जांच की।
संभल के सपा संसद जिया उर रहमान बर्क को गिरफ्तारी का डर सता रहा है। गिरफ्तारी से बचने के लिए उन्होंने इलाहाबाद हाई कोर्ट में याचिका दाखिल की है। इस याचिका में एफआईआर को खारिज करने और गिरफ्तारी पर रोक लगाने की मांग की गई है। सपा सांसद जिया उर रहमान बर्क संभल में हुई हिंसा के आरोपी हैं। इस पूरे मामले में शुक्रवार को सुनवाई हो सकती है।
एएसपी श्रीश्चंद्र एवं सीओ असमोली आलोक सिद्धू विद्युत विभाग के एसडीओ संभल संतोष त्रिपाठी मौजूद विद्युत मीटर की रीडिंग लिए जा रहे हैं। दो दिन पहले ही विद्युत विभाग ने यहां पुराने मीटर उतार कर स्मार्ट मीटर लगाए थे।