January 23, 2025

illicit liquor : रतलाम /अवैध शराब के खिलाफ पुलिस की लगातार सख्त कार्यवाही जारी,भारी मात्रा में कच्ची सामग्री और साधन जब्त

police

रतलाम,03 अगस्त (इ खबरटुडे) । रतलाम जिले मे अवैध कच्ची एवं जहरीली शराब एवं नशीले पदार्थ के विरूद् बिक्री आदि के संचालन पर पूर्णतः प्रतिबंध लगाए जाने हेतु पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी द्वारा समस्त जिले में धरपकड हेतु विषेष अभियान चलाया जा रहा है। जिसके के चलते अवैध कच्ची व जहरीली शराब पर पूर्ण अंकुष लगाए जाने हेतु जिले के समस्त अधिकारियो और थाना प्रभारियो को सख्त कार्यवाही के निर्देष दिये गये है।

जानकारी के अनुसार अभियान के अंतर्गत विगत 24 घंटो मे जिला रतलाम में अवैध कच्ची हाथ भट्टी व अवैध शराब के विरूद्व कार्यवाही की गई है, जिसके अंतर्गत जिले में लगातार अवैध शराब के बिक्री के संदिग्ध स्थानो पर दबिष दी जा रही है व बडी मात्रा में शराब जप्त कर शराब बनाने की सामग्री को नष्ट किया गया है।

02 अगस्त को जिले के थानो ताल, रावटी, माणकचैक, रिंगनोद व औ.क्षेत्र जावरा अंतर्गत कुल 08 प्रकरणों में 09 आरोपियो के विरूद् व अपराध पंजीबद् किया गया है जिसमे 10 लीटर देशी शराब, 10 लीटर स्प्रिट 58 लीटरकच्ची शराब जप्त की गई है जिनकी अनुमानित कीमत 7220/-रूपये है।

इसी प्रकार दिनांक 28 जुलाई से 03 अगस्त तक जिले में कुल 105 प्रकरणों मे 113 आरोपियो के खिलाफ अपराध पंजीबद् किया गया है। जिसमे 208 लीटर देशी शराब, 15 लीटर ओ.पी. ,715 लीटर कच्ची शराब, 10 लीटर बीयर एवं 70 लीटर अंग्रेजी शराब जप्त की गई है। जिसकी अनुमानित की 203035/-रूपये है। इसी प्रकार एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत कुल 2 किलो गांजा जप्त किया गया है, जिसकी अनुमानित कीमत 10000/-रूपये है।

You may have missed