January 24, 2025

Crime News : तीन पिस्टल और नौ जिंदा कारतूस पुलिस ने पकड़े, चार युवक गिरफ्तार

GUN

रतलाम/जावरा,14मार्च(इ खबर टुडे)। रतलाम जिले के जावरा शहर के मच्छी भवन मैदान से चार बदमाशों को पुलिस ने हथियारों से लैस गिरफ्तार किया है। उनके पास से तीन पिस्टलें व नौ जिंदा राउंड (कारतूस) जब्त किए गए हैं। पकड़े गए बदमाशों में दो बदमाश जावरा शहर के रहने वाले हैं, जबकि दो अन्य बदमाश उज्जैन जिले के खाचरौद नगर के रहने वाले हैं। पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मुखबिर से सूचना मिली थी कि जावरा शहर के पोस्ट आफिस के पीछे स्थित मच्छी भवन मैदान में कुछ संदिग्ध बदमाश बैठे हैं। सूचना पर जावरा शहर पुलिस के दल ने वहां पहुंचकर घेराबंदी कर वहां बैठे बदमाश शोएब खान पिता खलील एहमद खान पठान उम्र 21 साल निवासी उदासी की बाडी तालनाका जावरा, शाजेब खान पिता रईस खान पठान उम्र 24 साल निवासी कमलीपुरा जावरा, भुरा पिता छोटे खान पठान निवासी जमात खाने के सामने खाचरोद, शोएब मेव पिता रफिक मेव उर्फ मामा निवासी खाचरोद को हिरासत में लेकर उनकी तलाशी ली।

तलाशी लेने पर बदमाशों के पास तीन पिस्टल व नौ जिंदा कारतूस पाए गए। पुलिस ने उनसे हथियार जब्त कर चारो को गिरफ्तार कर लिया। बदमाशों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है। वे हथियार कहां से और किस लिए लाए थे, अभी उन्होंने यह नहीं बताया। उनसे पूछताछ की जा रही है।

You may have missed