November 23, 2024

Police Action : शराब पीकर वाहन चलाने और सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वालों के खिलाफ पुलिस का अभियान जारी,8 प्रकरण दर्ज

रतलाम,12 अप्रैल(इ खबर टुडे)। शराब पीकर वाहन चलाने और सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वालों के खिलाफ पुलिस का अभियान लगातार जारो है। पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा के निर्देशन में जिले के शराब पीकर वाहन चलाने वालो एवं सार्वजनिक स्थानों एवं अहातो पर शराब पीने वालों के विरुद्ध विशेष आभियान चलाया जा रहा है।

आभियान के दौरान जिले के समस्त थाना क्षेत्रों में पुलिस द्वारा लगातार चेकिंग कर कार्यवाही की जा रहीं है। आभियान के तीसरे दिन मंगलवार को रतलाम एवं जावरा के विभिन्न थानों पर शराब पीकर वाहन चलाने वाले कुल 08 व्यक्तियों के विरुद्ध धारा 185 मोटर व्हीकल एक्ट के अंतर्गत प्रकरण दर्ज किए तथा सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वालों के विरुद्ध धारा 36-बी आबकारी एक्ट के अंतर्गत कार्यवाही करते हुए कुल 08 प्रकरण दर्ज किए।

चेकिंग अभियान के अंतर्गत पिछले तीन दिन में शराब पीकर वाहन चलाने वाले कुल 19 चालको के विरुद्ध 185 मोटर व्हीकल एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किए तथा सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वाले कुल 20 व्यक्तियों के विरुद्ध 36 बी आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किए गए है। पुलिस अधीक्षक द्वारा दिए गए निर्देशानुसार जिले में शराब पीकर वाहन चलाने वालो एवं सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वालों की लगातार बड़े स्तर पर चेकिंग कर कार्यवाही जारी रहेगी।

You may have missed