mainब्रेकिंग न्यूज़मध्य प्रदेशरतलाम

रतलाम/वाहन चेकिंग के दौरान दोपहिया चुराने वाले दो सगे भाइयों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, 05 बाइक बरामद

रतलाम,17जनवरी(इ खबर टुडे)। मंगलवार को रतलाम पुलिस ने बाइक चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले दो सगे भाइयों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर चोरी की गई 5 बाइको को जप्त किया।

जानकारी के अनुसार पुलिस थाना ताल चौकी खारवा कला के चौकी प्रभारी अपनी टीम के साथ चपला खेड़ी मार्ग पर वाहन चेकिंग कर रहे थे। चेकिंग के दौरान बिना नंबर प्लेट की मोटरसाइकिल पर दो व्यक्ति दिखाई दिए। मौके पर मौजूद पुलिस कर्मियों द्वारा उन्हें रोककर मोटरसाइकिल के कागज के बारे में जानकारी ली तो दोनों घबरा गए और मोटरसाइकिल छोड़कर भागने लगे। जिन्हे मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने पकड़ लिया ।

पुलिस द्वारा पूछताछ के दौरान भागने वाले भंवर लाल पिता आसाराम बागरी उम्र 36 वर्ष निवासी रोहल खुर्द थाना नागदा मंडी जिला उज्जैन , वही पीछे बेटा उसका भाई राहुल बागरी के रूप में पहचान हुई।पुलिस द्वारा सख्ती से पूछताछ करने पर आरोपियों ने 1 वर्ष पूर्व कमला श्री गार्डन के सामने नागदा से मोटरसाइकिल चोरी करना स्वीकार किया।

वही इस बीच कई अन्य चोरियों के बारे में भी आरोपियों ने पुलिस को जानकारी दी। पुलिस ने भंवरलाल के घर से चार अन्य मोटरसाइकिल भी जप्त की।आरोपियों द्वारा चोरी की गई 5 बाइकों में से दो बाइकों पर से इंजन नंबर और चेचिस नंबर भी स्क्रैच कर दिए थे।

आरोपी ने पुलिस को बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी भंवरलाल के खिलाफ नागदा थाने में पूर्व में भी कई अपराधिक प्रकरण दर्ज है। वहीं आरोपी के छोटे भाई राहुल के खिलाफ भी नागदा थाने समेत नानाखेड़ा थाने में भी अपराधिक मामले दर्ज है।

Related Articles

Back to top button