December 24, 2024

रतलाम / 15 ग्राम एमडी मामले में फरार दो नाबालिग सहित तीन आरोपी को पुलिस ने धरदबोचा, दो अब भी फरार

police custody

रतलाम, 20 नवम्बर (इ खबर टुडे)। जिले की पुलिस अवैध मादक पदार्थ की तस्करी के मामले में लगातार कार्यवाही कर रही है। चार दिन पूर्व पिपलौदा थाने में हुई ड्रग्स की तस्करी मामले में फरार पांच आरोपियों में से दो नाबालिग सहित तीन आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। दो आरोपी अब भी फरार चल रहे है, जिनकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है।

पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के निर्देश पर एसडीओपी जावरा शक्ति सिंह चौहान एवं थाना प्रभारी पिपलौदा निरीक्षक प्रकाश गाडरिया के नेतृत्व में 16 नवम्बर को मुखबिर सूचना पर अरशद खान पिता अफजल खान पठान उम्र 20 साल निवासी राकोदा को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से एक प्लास्टिक की थेली मे 15 ग्राम एमडी ड्रग्स किमती करीबन 120000 रुपये सहित वारदात में उपयोग मोटर सायकल MP 43ZA 0737 को जप्त किया गया था।

गिरफ्तार आरोपी से जप्त मादक पदार्थ के बारे मे पुछताछ करने पर अवैध मादक पदार्थ नसीब पिता नासर निवासी कोटडी से खरीद कर लाकर गोटी उर्फ पुष्पराज पिता चेनसिंह राजपूत उम्र 19 साल निवासी नई आबादी पिपलौदा, त्रिलोक सिंह उर्फ टिल्लू तथा अन्य दो नाबालिको को सप्लाई करता था।

पुलिस ने आरोपियों की तलाश कर गिरफ्तार किया और आरोपी अरशद तथा पुष्कर उर्फ गोटी को जेल भेजा है, तथा अन्य दो नाबालिको को बाल सुधार गृह भेजा है। दो आरोपी नसीब पिता नासिर निवासी कोटड़ी तथा त्रिलोक सिंह उर्फ टिल्लू अब भी पुलिस गिरफ्त से फरार है, जिनकी तलाश की जा रही है।

पूर्व में गिरफ्तार आरोपी
अरशद खान पिता अफजल खान पठान उम्र 20 साल निवासी राकोदा

जांच के दौरान गिरफ्तार आरोपी
गोटी उर्फ पुष्पराज पिता चेनसिंह राजपूत उम्र 19 साल निवासी नई आबादी पिपलौदा तथा
अन्य 02 विधिविरुद्ध बालक

फरार आरोपी
नसीब पिता नासर निवासी कोटडी
त्रिलोक सिंह उर्फ टिल्लू

आरोपी को गिरफ्तार करने में निरीक्षक प्रकाश गाडरिया, उनि लोकेन्द्रसिंह डावर, प्र.आर. सुरेन्द्रसिंह, दिनेश राठौर, आरक्षक कमलसिंह पंवार, अनिल पाटीदार, आशीष शर्मा , प्र.आर. मनमोहन शर्मा ,आर. विपुल भावसार , मंयक व्यास (सायबर सेल) आर. राकेश पाटीदार, चेनराम पाटीदार, दीपक शर्मा, पायलेट वासुदेव पाटीदार की सराहनीय भुमीका रही ।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds