रतलाम / डाट की पूल स्थित हत्या के मामले में फरार तीन आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

रतलाम,31 मार्च (इ खबर टुडे)। औद्योगिक क्षेत्र थाना अंतर्गत चार दिन पूर्व डाट की पूल पर हुए हत्या के मामले में पुलिस को फरार तीन आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल हुई। इससे पूर्व पुलिस ने तीन नाबालिग सहित चार को गिरफ्तार कर चुकी है। गिरफ्तार आरोपियों पर पूर्व में भी कई संदिग्ध अपराध दर्ज है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 27 मार्च की रात्रि में रईस पिता मुजीद खान निवासी शिवनगर की अज्ञात बदमाशों ने चाकू से वार कर हत्या कर दी थी। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए 24 घंटे के भीतर अल्पेश पिता शबीर मेव 18 वर्षीय निवासी राजीव नगर डीजल शेड सहित तीन नाबालिग आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था।
हत्या में फरार तीन आरोपी देवांक उर्फ देवांश पिता राधेश्याम परिहार 18 वर्षीय निवासी प्रताप नगर, भीम सिंह उर्फ़ नाना पिता मांगू सिंह सोलंकी 30 वर्षीय निवासी शिवनगर, तुषार पिता सुनील राठौर 20 वर्षीय निवासी प्रताप नगर की तलाश करते हुए पुलिस ने बीते दिन रविवार को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार तीनों आरोपियों पर पूर्व में भी कई संदिग्ध मामले दर्ज हैं। पुलिस ने सोमवार को तीनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया जहां से न्यायालय के आदेश पर तीनों आरोपियों को जेल भेज दिया।
पूर्व मे गिरफ्तार
- अल्पेश पिता शाबीर मेव उम्र 18 वर्ष निवासी राजीव नगर डीजल शेड
- विधीविरुद्ध बालक
- विधीविरुद्ध बालक
- विधीविरुद्ध बालक
गिरफ्तार आरोपी
देवांक उर्फ देवांश उर्फ गोलू पिता राधेश्याम परिहार उम्र 18 वर्ष निवासी प्रताप नगर रतलाम
भीमसिह उर्फ नाना पिता मांगूसिह सोलंकी उम्र 30 वर्ष निवासी शिवनगर रतलाम
तुषार पिता सुनील राठौड उम्र 20 साल निवासी प्रताप नगर रतलाम
आपराधीक रिकार्ड
आरोपी देवांक उर्फ गोलू परिहार के विरूद्ध थाना स्टेशन रोड रतलाम पर 07 अपराध (मारपीट, हत्या का प्रयास के) पंजीबद्ध है ।
आरोपी तुषार राठौर के विरूद्ध थाना स्टेशन रोड रतलाम पर कुल 06 (मारपीट, हत्या का प्रयास, अश्लील गाली गलोच) और थाना औद्योगिक क्षैत्र रतलाम पर 01 अपराध (हत्या का प्रयास) कुल 07 अपराध पंजीबद्द है ।
नाना उर्फ भीम सिंह पिता मांगु सिंह ठाकुर 30वर्ष नि-शिव नगर रतलाम के विरुद्ध कूल 17 प्रकरण (आर्म्स एक्ट आबकारी एक्ट, मारपीट, जुआं एक्ट) पंजीबद्ध है।
आरोपियों को गिरफ्तार करने में निरीक्षक मुनेद्र गौतम थाना प्रभारी औद्योगिक क्षैत्र रतलाम, उनि. ध्यान सिंह सोलंकी, उनि. एच. बी दीक्षित, प्र.आर. धीरज गावडे, प्र.आर. रितेश पाटीदार, आर. कपिल, आर. पवन मेहता, आर. चालक महेन्द्र सिंह, आर. राणा प्रताप सिंह, आर. बलवीर सिंह, आर. ओम पारगी की सराहनीय भूमिका रही। साथ ही सउनि. दशरथ माली, सउनि. प्रदीप शर्मा, आर. अभिषेक पाठक की विशेष भूमिका रही।