December 24, 2024

Thief Gang Arrested : जावरा के लहसुन गोदाम से लाखो रु की लहसुन चुराने वाली चोर गैंग को पुलिस ने किया गिरफ्तार ; गैंग ने मंदिर चोरी, ट्रक कटिंग, नकबजनी, सहित 06 वारदातें कबूली

thief gang

रतलाम,15 अक्टूबर(इ खबर टुडे)। जिले के जावरा में स्थित आशीर्वाद वेयर हाउस में रखी लाखों रु मूल्य की लहसुन चोरी के मामले में पुलिस ने बड़ी सफलता प्राप्त की है। जावरा की पुलिस ने लहसुन चुराने वाली गैंग के आठ आरोपियों को वारदात के एक दिन के भीतर गिरफ्तार करते हुए करीब चार लाख रु मूल्य की लहसुन बरामद कर ली है। चोर गैंग ने पुलिस पूछताछ में मंदिर चोरी, ट्रक कटिंग, नकबजनी, सहित 06 वारदातें कबूली है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार थाना औ.क्षेत्र.जावरा पर दिनांक 14 अक्टूबर को फरियादी नादिर खान पिता हामिद खान पठान निवासी पठान टोली जावरा ने रिपोर्ट किया कि मैने आशीर्वाद वेयर हाउस का टिन शेड जाली वाला व्लाक मै मंडी निलामी मे खरीदी हुई लहसुन रखी थी। आज सुबह मुझे वेयर हाउस के मुनिम अशोक कुमार पिता रिद्धीराज जी जाति जैन निवासी सागर मोती परिसर जावरा ने फोन करके बताया कि अपने वेयर हाउस से लहसुन चोरी हो गयी है। वेयर हाउस मे साइड मे लगी जाली टुटी दिख रही है। फरियादी की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरुद्ध थाना ओ.क्षे.जावरा पर अपराध क्रमांक 604/24 धारा 305 (ए) बीएनएस का पंजीबद्ध किया गया ।
                            
चोरी की वारदात को उजागर करने के लिए गठित पुलिस टीम द्वारा अज्ञात आरोपी व चोरी गये मशरूका की तलाश घटना स्थल के आसपास सीसीटीवी फुटेज, संदिग्ध से पुछताछ एवं परिस्थितिजनक साक्ष्य के आधार पर की गयी। जिसके आधार पर गठित टीम व्दारा घटना के 24 घन्टे के भीतर मुखबीर सूचना के आधार पर थाना क्षैत्र के ग्राम अरनिया पीथा मे दबीश देकर संदिग्ध 1. अमृतराम पिता मांगीलाल बागरी उम्र 25 साल निवासी अरनीया पीथा, 2.गेंदालाल पिता गोरधन बागरी उम्र 19 साल निवासी सदर, 3.गोविंद पिता रामू बागरी उम्र 26 साल निवासी सदर ,4.संतोष पिता राजु बागरी उम्र 19 साल निवासी सदर ,5.अमर उर्फ अमरु पिता गोरधन बागरी उम्र 20 साल निवासी सदर,6.विनोद पिता बंशीलाल बागरी उम्र 24 साल निवासी सदर,7.दशरथ पिता मनोहर बागरी उम्र 20 साल निवासी सदर ,8.बबलु पिता शंकर बागरी उम्र 28 साल निवासी सदर को पकड़ा गया। जिनसे अपराध के सम्बन्ध मे पुछताछ की गयी। आरोपियों व्दारा उक्त अपराध के साथ साथ थाना क्षैत्र की अन्य चोरी, नकबजनी, मन्दिर चोरी की वारदात करना स्वीकार किया गया। जिन्हे विधिवत गिरप्तार किया गया। पुलिस टीम ने अपराध मे चोरी गए लहसुन के, कुल 28 कट्टे घटना मे प्रयुक्त एक पल्सर मोटर सायकल MP 43JF 6354 एवं एक पल्सर मोटर सायकल क्र MP 43 ZA 5723 एवं एक बिना नम्बर की पुरानी मोटर सायकल होण्डा लीवा जप्त किये गये । आऱोपिगणो के मेमोरण्डम तैयार कर पुछताछ की गयी जिनके व्दारा थाना औ.क्षेत्र.जावरा के अन्य अपराध 516/2024, अपराध क्र 538/2024, अपराध क्र 547/2024, अपराध क्र 560/2024 एवं अपराध क्रमांक 383/2024 मे चोरी की घटना करना स्वीकार किया गया । जिनका पी. आऱ. प्राप्त कर पृथक से पुछताछ कर अन्य अपराधो मे चोरी गया मश्रुका बरमाद किया जावेगी ।

  1. अमृतराम पिता मांगीलाल बागरी उम्र 25 साल निवासी अरनीया पीथा
  2. गेंदालाल पिता गोरधन बागरी उम्र 19 साल निवासी सदर
  3. गोविंद पिता रामू बागरी उम्र 26 साल निवासी सदर
  4. संतोष पिता राजु बागरी उम्र 19 साल निवासी सदर
  5. अमर उर्फ अमरु पिता गोरधन बागरी उम्र 20 साल निवासी सदर
  6. विनोद पिता बंशीलाल बागरी उम्र 24 साल निवासी सदर
  7. दशरथ पिता मनोहर बागरी उम्र 20 साल निवासी सदर
  8. बबलु पिता शंकर बागरी उम्र 28 साल निवासी सदर

फरार आरोपी – 01. आरोपी फरार

  1. दि 14.10.24 को आशीर्वाद वेयर हाउस झालवा रोङ अरनीया मंडी के पास जावरा से 33 कट्टे लहसुन के चोरी गये गये जो फरियादी की रिपोर्ट पर से अज्ञात आरोपीयों के विरुद्ध अपराध क्र 604/14.10.24 धारा 305(ए) बीएनएस पंजिबद्ध किया।
  2. दिनांक 03.09.24 को अरनीया मंडी प्रागंड मे खडे ट्रेक्टर से 09 कट्टे लहसुन चोरी । फरियादी की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपीयो के विरुद्ध अप.क्र.516/24 धारा 303(2) बीएनएस का पंजीबद्ध किया ।
  3. दिनांक 09.09.24 को हसन पालिया चौराहे पर ट्रक से 10 कट्टे लहसुन चोरी । फरियादी की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपीयो के विरुद्ध अप.क्र.538/24 धारा 303(2) बीएनएस का पंजीबद्द किया ।
  4. दिनांक 13.09.24 को उपलई मे आईडीया कम्पनी के टावर से 300 फीट केबल चोरी । फरियादी की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपीयो के विरुद्ध अप.क्र.547/24 धारा 303(2) बीएनएस का पंजीबद्द किया ।
  5. दिनांक 22.09.24 को गोकुल सोसायटी पिपलोदा रोड जावरा से मकान से चांदी के सिक्के ,चांदी के पायजेब,हाथ घडी व  नगदी 3000 रुपये चोरी । फरियादी की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपीयो के विरुद्ध अप.क्र.560/24 धारा331(4), 305(ए) बीएनएस का पंजीबद्द किया ।
  6. दिनांक 28.06.24 को मंदिर से तीन चांदी के छत्तर व दान पेटी मे रखे रुपये चोरी । फरियादी की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपीयो के विरुद्ध अप.क्र.383/24 धारा 457,380 भादवि का पंजीबद्द किया ।

कुल 28 कट्टे लहसुन के( कीमती 4 लाख रुपए), घटना मे प्रयुक्त एक पल्सर मोटर सायकल MP 43JF 6354 एवं एक पल्सर मोटर सायकल क्र MP 43 ZA 5723 एवं एक बिना नम्बर की पुरानी मोटर सायकल होण्डा लीवा। आऱोपीगणो का पी. आऱ. प्राप्त कर प्रथक से पुछताछ कर अन्य अपराधो मे चोरी गया मश्रुका बरामद किया जायेगा।

चोरी की वारदात का खुलासा करने में निरीक्षक मुनेन्द्र गौतम,उनि राकेश मेहरा, सउनि दिलीप खाती, सउनि रावजी डामोर, सउनि कलसिंह मण्डलोई, प्रआर 52 संजय आंजना, प्रआर 786 विष्णु चंन्द्रावत, प्र.आर.921 देवीलाल चौहान, प्र आर 78 हेमन्त लिम्बोदिया, प्रआर चालक 482 महेन्द्रसिंह, प्रआर 298 मुकेश पाटीदार, आर. 517 दिपराजसिंह, आर.206 शक्तिपाल सिंह, आर. 134 योगेश, आर. 858 रविन्द्रसिंह चौहान, आर. 683 रविन्द्रसिंह, आर. 455 चेतन राठौङ, आर. 109 रवि,आऱ 342 मोहन खिंची, आर 252 मनोहर, आर 129 अभीजीतसिंह, आर 83 सोहनलाल, म.आर.1128 कोशल्या, पुलिस टीम थाना औ.क्षेत्र.जावरा आदि की भूमिका सराहनीय रही।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds