रतलाम

रतलाम / दो करोड रुपये से अधिक की धोखाधडी करने वाले आरोपी को पुलिस ने अजमेर से किया गिरफ्तार

रतलाम,18 मार्च (इ खबर टुडे)। जिले में जावरा शहर थाना क्षेत्र अंतर्गत पिछले माह हुए 2 करोड़ से अधिक की धोखाधड़ी मामले में पुलिस को आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है। आरोपी को राजस्थान के अजमेर जिले से गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। पूर्व में आरोपी की पत्नी को गिरफ्तार किया जा चुका है।

जावरा शहर पर पिछले माह 25 फरवरी को फरियादी अता मोहम्मद पिता मो.आरिफ जाति मुसलमान उम्र 20 वर्ष नि.बरफखाना जावरा जिला रतलाम ने रिपोर्ट किया कि आबिद पिता रसीद निवासी अकब मकबरा जावरा और उसकी पत्नी नीलू ने फरियादी व अलग अलग व्यक्तियो के साथ किसी के साथ प्रापर्टी का बिजनेस मे इन्वेस्ट करने के नाम पर,

किसी से रुपया दुगुना करने के नाम पर, किसी को रुपये देकर बडा मुनाफा लोटाने के नाम पर अनियमित रुप से रुपये जमा करने हेतु लेकर कुल 2 करोङ 21 लाख 60 हजार रुपये की धोखाधङी की है। फरियादी की रिपोर्ट पर जावरा शहर थाना ने प्रकरण दर्ज कर जाँच मे लिया।

रतलाम पुलिस अधीक्षक अमित कुमार एवं अति.पुलिस अधीक्षक राकेश खाखा ने घटना की गंभीरता को समझते हुए नगर पुलिस अधीक्षक दुर्गेश आर्मो व थाना प्रभारी जावरा शहर निरीक्षक जितेन्द्र सिह जादौन को घटना के हर पहलु पर जांच करने एवं टीम बनाकर तत्काल प्रकरण के आरोपियो की तलाश हेतु जावरा शहर व आसपास अन्य स्थानो पर आरोपियो तलाश एवं दबिश के निर्देश दिये ।

बिते दिन सोमवार को उनि रघुवीर जोशी ने टीम के सायबर सेल एवं मुखबिर सुचना पर दबिश देकर अजमेर राजस्थान से आरोपी आबिद पिता राशिद मेव उम्र 36 वर्ष नि.अकब मकबरा जावरा को गिरफ्तार किया। आरोपी को जावरा न्यायालय पेश कर पीआर प्राप्त कर आरोपी से पुछताछ की जा रही है। आरोपी द्वारा फावडा फेक्ट्री मे इन्वेस्ट करने , प्रोपर्टी का बिजनेस करके ज्यादा मुनाफा देने के नाम पर लोगो से करोडो रुपये प्राप्त कर लाखो रुपये मुनाफा के तोर पर दिया गया था।

आरोपी द्वारा पीडितो के साथ रुपयो का अधिकतम लेन देन केश के माध्यम से तथा कुछ लेनदेन बैंक के माध्यम से किया गया था। जो आरोपी एवं आरोपी से जुडे व्यक्तियो के बैंक खाते एवं उनकी संपत्ति की जानकारी प्राप्त की जा रही है। पुरे मामले मे पिछले माह ही 25 फरवरी को आरोपी आबिद की पत्नि नीलु मेव की गिरफ्तारी की जो वर्तमान मे न्यायिक अभिरक्षा मे निरुध्द है ।

गिरफ्तार आरोपी
आबिद पिता राशिद उर्फ रशिद मेव उम्र 36 वर्ष नि.अकब मकबरा ,अजमेरी गेट जावरा

पुर्व मे गिरफ्तार आरोपी
नीलु पति आबिद मेव उम्र 38 साल निवासी अकब मकबरा ,अजमेरी गेट जावरा

आरोपी को गिरफ्तार करने में निरीक्षक जितेन्द्र सिह जादौन, उनि रघुवीर जोशी, कार्य प्रआर मृदंग सातपुते, कार्य प्रआर जाकीर खान, आरक्षक राधेश्याम, आरक्षर अभय, आरक्षक ललित, आरक्षक यशवंत, आरक्षक राजेश, आरक्षक जीवन, आरक्षक दीपक, आरक्षक रामप्रसाद ,आरक्षक शैलेन्द्र, आरक्षक नारायण, आरक्षक सोनपाल, आरक्षक रवि, आरक्षक मोहित, आरक्षक सुरेन्द्र, आरक्षक रणजीत, आर चंद्रपाल, आरक्षक सुगड, आरक्षक आकाश, म.आर अंजना धाकड व सायबर सेल रतलाम की सराहनीय भूमिका रही।

Back to top button