December 24, 2024

कस्तूरबा नगर में कार का कांच तोड़कर चोरी करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार,

aaropi

रतलाम,28अप्रैल(इ खबर टुडे)। शहर के औद्योगिक थाना क्षैत्र अंतर्गत विगत पिछले माह कार के कांच तोड़कर लेपटॉप का बेग चोरी करने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया। आरोपी से चोरी का सामान जब्त कर न्यायलय में पेश किया गया।

जानकारी के अनुसार 21 मार्च की रात्रि को करीब 08.30 बजे फरियादी नितिन पिता अशोक कुमार आर्य उम्र 32 निवासी सनसिटी कालोनी की कार क्रमांक एमपी 04 सीपी 6277 राजभोग रेस्टोरेंट के पास कस्तुरबा नगर में खड़ी थी। तभी आरोपी ने कांच तोड़कर कार में रखा लेपटाप बेग चोरी कर ले गया था। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच प्रारभ कर दी थी।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस जांच में आए तथ्यों के आधार पर इस प्रकार की गतिविधियों में शामिल रहने वाले संदिग्धों पर लगातार नजर रखने एवं फरियादी के अनुसार बताए गए हुलिए तथा सीसीटीवी फुटेज एवं मुखबिर सूचना के आधार पर संदेही आरोपी कैलाश पिता प्रताप डामोर उम्र 30 साल निवासी बंजली को हिरासत में लेकर पूछताछ की।

आरोपी ने चोरी की वारदात स्वीकार करते हुए बताया कि दिनांक- 21.03.23 की रात को राजभोग रेस्टोरेन्ट के पास कस्तूरबा नगर से रोड़ किनारे एक सफेद रंग की स्वीफ्ट कार से कांच तोड़कर अंदर रखा लेपटाप बेग रूपयों से भरा समझकर चुरा लिया था और बेग अपने घर ले जाकर छुपा दिया था। पुलिस ने आरोपी कैलाश के घर से एक ब्राउन कलर का लेपटाप बेग जिसमें सेमसंग गेलेक्सी बुक टु प्रो लेपटॉप और उसका चार्जर व स्मार्ट वाच का चार्जर व कंपनी की डायरी जिसकी कुल क़ीमती करीबन- 80,000/- रूपये जप्त कर आरोपी को न्यायालय पेश किया गया।

सराहनीय भूमिकाः-निरीकक्ष राजेन्द्र वर्मा, प्र.आर. सुरेश चौहान, प्र.आर. नौशाद खान, प्र.आर. मानसिंह चौहान, आर. संजय चौहान, आर. जसवंत, आर. दिपकसिंह, आर. संदीप शर्मा, आर हिम्मतसिंह, आर. सायबर सेल हिम्मतसिंह की सराहनीय भूमिका रही है।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds