January 26, 2025

रतलाम / दो किलो गांजा के साथ पुलिस ने एक आरोपी को किया गिरफ्तार, एनडीपीएस का मामला दर्ज

pp

रतलाम, 11 अगस्त(इ खबर टुडे)। जिले की पिपलौदा पुलिस को अवैध मादक पदार्थ की तस्करी में सफलता मिली है। मोटर सायकिल के साथ दो किलो गांजा लेकर जा रहा एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी पर एनडीपीएस का मामला दर्ज कर जांच शुरू की।

पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार लोढ़ा ने अवैध मादक पदार्थ की तस्करी एवं क्रय विक्रय की गतिविधियो पर त्वरित कार्यवाही के निर्देश दिये गये है। पिपलोदा पुलिस को मुखबीर से अवैध मादक पदार्थ के तस्करी की सूचना मिलने पर पिपलौदा थाना प्रभारी रेखा चौधरी की टीम ने मुखबीर की सूचना के आधार पर प्रतापगढ़ तिराहा आम रोड़ पर दबिश देकर आरोपी रामलाल पिता कानजी मईड़ा उम्र 22 साल निवासी वाली उण्डेर थाना सरवन के कब्जे से अवैध मादक पदार्थ 02 किलो गांजा जिसकी कीमत 10 हज़ार एवं एक मोटर सायकल एचएफ डीलक्स जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया। आरोपी के विरुद्ध पिपलौदा थाना पर एनडीपीएस एक्ट का पंजीबद्ध कर जांच मे लिया गया।

जप्तशुदा माल
अवैध मादक पदार्थ 02 किलो गांजा किमती 10,000 रुपये
एक एचएफ डीलक्स मोटर सायकल किमती 40000 रुपये करीबन

तस्कर को गिरफ्तार करने में निरी. रेखा चौधरी, उनि इन्द्रपालसिंह राठौड़ उनि वीडी जौशी, प्रधान आरक्षक दिनेश राठौर, सुरेन्द्रसिंह, आरक्षक प्रेम मीणा, कमलसिंह , विष्णु, सादिक मंसुरी, राकेश पाटीदार, आशीष शर्मा की महत्वपुर्ण भूमिका रही।

You may have missed