December 23, 2024

रतलाम / धारदार हथियार (तलवार) के साथ पुलिस ने चार आरोपियों को किया गिरफ्तार

talwar

रतलाम,20 दिसंबर (इ खबर टुडे)। जिले की पुलिस को आपराधिक तत्व से जुड़े गुंडे – बदमाशों के विरुद्ध लगातार चलाये जा रहे अभियान में सफलता मिल रही है। बीती रात मुखबिर सुचना से नामली पुलिस ने चार आरोपियों को धारदार अवैध हथियार (तलवार) के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों पर प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक अमित कुमार द्वारा अवैध रूप से हथियार रखने एवं तस्करी करने वालो के विरूद्ध कार्यवाही करने के लगातार निर्देश दिये जा रहे हैं, जो निर्देशों के पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश खाखा एवं अनुविभागीय अधिकारी किशोर पाटनवाला के मार्गदर्शन में थाना नामली की विशेष टीम ने बीती रात को भ्रमण के दौरान मुखबिर सुचना पर आटों क्रमांक MP13ZJ0152 को चैक करते आटो चालक बाबुलाल पिता छितूलाल मालवीय उम्र 37 साल निवासी ग्राम डाबडा राजपूत तह. माकडोन जिला उज्जैन हा.मु. बाफना पार्क तराना रोड सरकारी स्कूल के पास उज्जैन शराब के नशे में पाया गया व आटों में अवैध एक लोहे की धारदार तलवार मिली।

इसी प्रकार अलग अलग स्थानों से आरोपी कन्हैया उर्फ कृष्णा पिता कैलाशचन्द्र मोभिया उम्र 24 साल नि. सुमित किराना दुकान के पास मक्सीरोड पँवासा जिला उज्जैन के कब्जे में अवैध धारदार तलवार एवं आरोपी राहुल पिता दुर्गालाल सोलंकी उम्र 26 साल नि. निमनवासा मक्सी रोड उज्जैन थाना पँवासा जिला उज्जैन के कब्जे से अवैध धारदार तलवार एवं आरोपी नितिन पिता संतोष जैन उम्र 28 साल निवासी सेठी नगर,मक्सी रोड पवासा उज्जैन के कब्जे से अवैध धारदार तलवार पृथक पृथक जप्त की गई। सभी आरोपीयों के विरूद्ध धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया गया।

गिरफ्तार आरोपी
बाबुलाल पिता छितूलाल मालवीय 37 वर्षीय नि. ग्राम डाबडा राजपूत तह. माकडोन जिला उज्जैन हा.मु. बाफना पार्क तराना रोड सरकारी स्कूल के पास उज्जैन
कन्हैया उर्फ कृष्णा पिता कैलाशचन्द्र मोभिया 24 वर्षीय नि. सुमित किराना दुकान के पास मक्सीरोड पँवासा जिला उज्जैन
राहुल पिता दुर्गालाल सोलंकी 26 वर्षीय नि. निमनवासा मक्सी रोड उज्जैन थाना पँवासा जिला उज्जैन
नितिन पिता संतोष जैन 28 वर्षीय निवासी सेठी नगर ,मक्सी रोड पवासा उज्जैन

जप्त मश्रुका
लोहे की धारदार 04 तलवारें किमती 2000/- रूपये करीबन
आटो क्रमांक MP13ZJ0152 किमती 1,00,000 रुपये

आरोपियों को गिरफ्तार करने में निरीक्षक विक्रमसिंह चौहान, उनि. सचिन डावर, सउनि. संतोष अग्निहोत्री, प्रआर. 919 गोपाल खराडी, प्रआर. 650 शैलेष ठकराल, प्रआर. 917 कांतिलाल ओहरिया, आर.352 शिवराम मोर्य, आर.1037 शांतिलाल राठोर, आर.1042 मनोज मुजाल्दे, आर.548 मनोहर नागदा, आर.175 कुनाल रावत की सराहनीय भूमिका रही।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds