November 22, 2024

रतलाम / अवैध पिस्टल और दो जिन्दा कारतूस के साथ शहर में घूम रहा एक आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

रतलाम,07 नवम्बर(इ खबर टुडे)। दीनदयाल नगर थाना अंतर्गत हाट की चौकी पुलिस को अवैध पिस्टल और दो जिन्दा कारतूस के साथ शहर में घूम रहा एक युवक को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज करते हुए पूछताछ शुरू कर दी है।

पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने अवैध मादक पदार्थ, अवैध शराब एवं अवैध हथियार तस्करी के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश खाखा के मार्गदर्शन मे सीएसपी सत्येंद्र घनघोरिया के नेतृत्व में थाना प्रभारी डीडी नगर निरीक्षक रविन्द्र दंडोतिया व चौकी प्रभारी हाट रोड अनुराग यादव ने अवैध हथियार की धरपकड़ हेतु लगातार सतत् प्रयास किये जा रहे थे, जिसमे आज गुरुवार को सफलता प्राप्त करते हुए एक आरोपी से अवैध पिस्टल मय मेग्जीन 02 जिंदा राउण्ड जप्त कर धारा 25,27 आर्म्स एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध कर जांच मे लिया।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार उप निरीक्षक अनुराग यादव को चौकी हाट रोड पर अपने मुखबिर से सूचना मिली की एक व्यक्ति जो नीले रंग का शर्ट व हल्के नीले रंग का जीन्स पैंट पहने हुए है, उक्त व्यक्ति अपने पास पिस्टल रखता है जो अभी कुछ समय मे आबकारी कम्पाउण्ड मे आने वाला है, सुचना पर चौकी मे उपस्थित पुलिस टीम के साथ मुखबिर सूचना अनुसार आबकारी कम्पाउण्ड मे मंदिर के पास एक व्यक्ति खड़ा मिला। जिसकों पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ लिया।

आरोपी से नाम पता पूछने पर अपना नाम मनीष पिता मांगिलाल उम्र 22 वर्ष निवासी भेरु बाबा जी के ओटले के पास विरिया खेड़ी रतलाम बताया। गिरफ्तार आरोपी की तलाशी लेने पर एक देशी हाथ की बनी हुई पिस्टल कमर पर पैंट की बेल्ट के पीछे फसी हुई मिली। पिस्टल का हत्था कत्थई रंग तथा प्लास्टिक से बना हुआ था। पिस्टल की मैंगजीन मे 2 जिंदा कारतूस लगे हुए थे। आरोपी के पिस्टल रखने के संबंध मे पूछताछ करने पर बताया की शौक़ से रखना व अपने छोटे भाई भूरिया पिता मांगिलाल से लाना बताया। आरोपी के पास से कोई वैध लाइसेन्स भी नहीं मिला।

आरोपी को गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी डीडी नगर रविन्द्र दंडोतिया, उपनिरीक्षक अनुराग यादव, आर 495 गोपाल आंजना, आर 642 अशोक यादव व सैनिक 1039 मोहसीन खान की सराहनीय भूमिका रही।

You may have missed