mainखबरे जिलों सेब्रेकिंग न्यूज़रतलाम

रतलाम / अवैध मादक पदार्थ की तस्करी मे संलिप्त फरार आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

रतलाम,02अगस्त (इ खबर टुडे)। रतलाम जिले की पुलिस को अवैध मादक पदार्थ के व्यापार एवं परिवहन से जुड़े संदिग्ध आरोपी को पकड़ने में सफलता मिली है। आरोपी पर माणकचौक थाना पुलिस में अवैध मादक पदार्थ के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट का पंजीबद्ध किया गया था। जिस पर नामली थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश खाखा के मार्गदर्शन में एवं एसडीओपी रतलाम ग्रामीण अभिलाष भलावी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी नामली श्रीमती प्रीती कटारे द्वारा थाना माणकचौक के पंजीबद्ध अपराध क्रमांक 343-23 धारा 8/15, 8/29 एनडीपीएस एक्ट की विवेचना करते हुए फरार आरोपी यासिर उर्फ यासर उर्फ बाजा निवासी कलाई गर रोड रतलाम की गिरफ्तारी हेतु थाना नामली की टीम का गठन कर मुखबिर तंत्र सक्रिय किए गए। आज दिनांक 02.08.2023 को मुखबिर सूचना पर पुलिस टीम द्वारा फरार आरोपी यासिर उर्फ यासर उर्फ बाजा निवासी कलाई गर रोड रतलाम को किलकारी गार्डन के सामने नामली – पंचेड आम रोड से गिरफ्तार किया गया। जिसे आज न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।

इनकी रही सराहनीय भूमिका
थाना प्रभारी नामली प्रीती कटारे प्र आर राहुल जाट , प्र आर हिमांशु यादव थाना बरखेड़ा, आर अमित त्यागी, आर नितिन, सायबर सेल से प्र आर मनमोहन शर्मा, प्र आर लक्ष्मीनारायण सूर्यवंशी, प्र आर हिम्मत सिंह आर विपुल भावसार, मयंक व्यास, राहुल पाटीदार का सराहनीय योगदान रहा

Related Articles

Back to top button