Child kidnep : बच्चा अपहरण करने वाले पर पुलिस ने घोषित किया 10 हजार का इनाम
उज्जैन,06फरवरी(इ खबर टुडे)। आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज अस्पताल से अपहरण किए गए नवजात शिशु का पुलिस को सुराग नहीं मिल पा रहा है। उज्जैन एसपी ने बच्चा अपहरण करने वाले आरोपियों की जानकारी देने पर दस हजार रुपये का इनाम घोषित किया है। पुलिस सायबर सेल की मदद से कालेज परिसर में आरोपियों द्वारा संचालित मोबाइल की लोकेशन खंगालने में जुटी है।
देवास के बागली अंतर्गत कमलापुर थाना क्षेत्र में रहने वाली किशोरी के साथ उसके रिश्तेदार ने दुष्कर्म किया था। मामले में आरोपित जेल में बंद है। नाबालिग अपने माता-पिता के साथ नहीं रहना चाहती थी। इस कारण देवास कोर्ट के आदेश से गर्भवती नाबालिग को उज्जैन में देवास रोड स्थित लालपुर में बने बालिका सुधार गृह में चार माह पूर्व भेजा गया था।
नाबालिग ने 27 जनवरी को आरडी गार्डी मेडिकल कालेज अस्पताल में शिशु को जन्म दिया था। 30 जनवरी को तड़के शिशु यहां से अज्ञात आरोपी ने अपहरण कर लिया था। इसके बाद कालेज से प्रसूता व उसके बालक से जुड़ी फाइल गायब हो गई थी। एएसपी अमरेंद्रसिंह ने बताया कि बच्चा चोरी के मामले में पुलिस अधीक्षक उज्जैन सत्येंद्र कुमार शुक्ल ने दस हजार रुपये का इनाम घोषित किया है।