November 13, 2024

रतलाम / पुलिस और पत्रकारों ने लगाए चौके, छक्के, आखिरी गेंद तक बना रहा रोमांच

पुलिस लाइन के मैदान पर हुआ मैत्री क्रिकेट मैच

रतलाम,10नवंबर(इ खबर टुडे)। पुलिस लाइन के मैदान पर रविवार सुबह का नजारा बिल्कुल अलग रहा। पत्रकारों और पुलिस के बीच खुलकर मुकाबला हुआ जिसमें कभी पत्रकार आगे-आगे तो कभी पुलिस आगे दिखी। चौकों, छक्कों की बौछारों, कभी फास्ट एंड फ्यूरियस तो कभी घुमावदार स्पिन गेंदबाजी के जलवों के बीच रोमांचक मुकाबले में पुलिस इलेवन और पत्रकार इलेवन का क्रिकेट मैत्री मेच हुआ।


पुलिस इलेवन की टीम एसपी अमित कुमार के नेतृत्व में और पत्रकार इलेवन कप्तान मुकेशपुरी गोस्वामी के नेतृत्व में उतरी। मैच प्रारंभ होने के पहले एसपी श्री कुमार और एएसपी राकेश खाखा ने दोनों टीम के खिलाड़ियों से परिचय लिया। इसके बाद पत्रकार सौरभ कोठारी ने टॉस करवाया जिसे पुलिस कप्तान ने जीतते हुए पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। पुलिस इलेवन की टीम ने 12 ओवर के मैच में 115 रन का स्कोर खड़ा किया।

पत्रकारों ने किया शानदार प्रदर्शन
टीम में सुरेंद्र जैन, प्रदीप नागौरा, दिव्यराज सिंह राठौर, राजेंद्र केलवा, अर्पित चौबे, किशोर जोशी दत्ता, यशवंत सिंह राठौर, समीर खान, साजिद खान, दुष्यंत सिंह तंवर, शैलेंद्र पारे ने शानदार प्रदर्शन किया। टीम की ओर से शानदार बल्लेबाजी करते हुए प्रदीप नागौरा ने 69 रन बनाए। दिव्यराज सिंह राठौर ने 20 का योगदान किया। गेंदबाजी में शानदार प्रदर्शन करते हुए राजेंद्र केलवा ने 2 ओवर में केवल 11 रन देकर पुलिस इलेवन 3 विकट चटकाए। साथ ही एक कैच भी पकड़ा। यशवंत सिंह राठौर ने 3 ओवर में 21 रन दिए और 1 विकेट लिया। दिव्यराज सिंह राठौर ने 3 ओवर में 24 रन देकर 2 विकेट लिए।

पुलिस इलेवन में इन्होंने दिखाया जलवा
पुलिस इलेवन की ओर से आरआई मोहन भर्रावत ने 72 रन बनाकर शानदार प्रदर्शन किया। जावरा सीएसपी दुर्गेश आर्मो और रतलाम सीएसपी सत्येंद्र घनघोरिया खाता नहीं खोल सके। एसपी अमित कुमार ने 10 रन जबकि एएसपी राकेश खाखा ने 8 रन का योगदान दिया। पुलिस इलेवन टीम में बूदन 3 ओवर में केवल 13 रन दिए। आकाश ने 3 ओवर में 18 रन देकर 2 विकेट लिए। टीआई सुरेंद्र गडरिया ने 1 ओवर में 4 रन देकर 1 विकेट ले लिया। जयप्रकाश ने 1 ओवर में 12 रन दिए। वसीम, मुकेश सास्तिया, शांतिलाल, एएसपी राकेश खाखा, आरआई मोहन भर्रावत, एसडीओपी अभिलाष भलावी, सीएसपी दुर्गेश आर्मो ने प्लेयिंग इलेवन के रूप में प्रदर्शन किया।

मैच के बाहर भी बना रहा रोमांच
मैच के दौरान बाहर भी जबरदस्त रोमांच का माहौल बना रहा। पत्रकारों ने कॉमेंट्री में भी जमकर मजा लिया और हंसी, मनोरंजन का माहौल बनाए रखा। मैच के बाद मैन आॅफ द मैच शानदार प्रदर्शन की बदौलत पत्रकार इलेवन के प्रदीप नागौरा को मिला। उप विजेता और विजेता टीम के खिलाड़ियों को ट्राफी प्रदान की गई। इस दौरान प्रेस क्लब सचिव यश शर्मा बंटी, वरिष्ठ पत्रकार गोविंद उपाध्याय, भेरूलाल टांक, सौरभ कोठारी, नरेंद्र जोशी, जितेंद्र सिंह सोलंकी, अदिति मिश्रा, मुबारिक शेरानी, नीरज बरमेचा, विनोद वाधवा, जयदीप गुर्जर, विवेकानंद चौधरी, राजेश वासनवाल, चंद्रशेखर सोलंकी, राकेश पोरवाल, शाहिद मीर, स्वदेश शर्मा, नवीन टांक, उत्तम शर्मा, उमेश मिश्रा, मो. हुसैन, सूबेदार मोनिका सिंह, प्रदीप शर्मा, एसआई बघेल, एसआई परमार समेत पुलिस अधिकारी, कर्मचारी मौजूद रहे। पुलिस की ओर से स्कोरिंग और कॉमेंट्री गोविंद मालवीय ने की। अम्पायरिंग अमोल कस्तौरे और यश हाड़े ने की।

You may have missed

This will close in 0 seconds