January 29, 2025

Traffic Plan : ट्रैफिक को लेकर पुलिस हुई अलर्ट, घर पर पहुचेगे ‘इ चालान ‘, एस पी ने बताया प्लान (देखिये वीडियो)

traffic plan

रतलाम, 19 दिसंबर (इ खबर टुडे)। शहर की यातायात व्यवस्था को लेकर पुलिस अलर्ट मोड़ पर आ गई है। ट्रैफिक को सुचारु रूप से संचालित करने के लिए पुलिस अब ”इ चालान” की कार्यवाही करने जा रही है। यातायात सहित अनेक मुद्दों पर पुलिस अधीक्षक ने प्लान बनाया।

पुलिस अधीक्षक राहुल लोढ़ा ने बताया कि शहर में लगभग अनेक चौराहे पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जा चुके है। यातायात व्यवस्था को सुधारने हेतु सीसीटीवी के माध्यम से पुलिस अब ”इ चालान” की कार्यवाही करने जा रही है। ”इ चालान” सीधे लोगो के घर पर पहुंचेगा और न्यायालय में चालान की राशी जमा की जाएगी। श्री लोढ़ा ने बताया की शहर में सबसे पहले दो बत्ती पर ”इ चालान” का काम किया जायेगा उसके बाद हर सप्ताह दो चौराहे को चिन्हित कर ”इ चालान” की कार्यवाही को आगे बढ़ाया जायेगा। श्री लोढ़ा ने मीडिया के माध्यम से सीसीटीवी रूम में अपना ”इ चालान” की कार्यवाही का प्लान बताया और ”इ चालान” कैसा होगा उसकी भी जानकारी दी।

सब्जी मंडी होगी स्थानांतरित
यातायात व्यवस्था के साथ साथ शहर के अलग अलग स्थानों पर सब्जी व फल फ्रूट विक्रेताओ के लिए भी स्थान चिन्हित किये गए है। शहर में अब तीन स्थानों पर सब्जी बेचने वालो को स्थानांतरित किया जायेगा। पूर्व में भी सब्जी व फल फ्रूट विक्रेताओ को स्थान चिन्हित कर जगह दी गई थी परन्तु अमले ने इस पर ध्यान नहीं दिया जिससे सब्जी व फल फ्रूट विक्रेता जहा जगह मिली वही पर अपनी दूकान संचालित कर देते है। और यातायात को बढ़ावा देते है।

You may have missed