रतलाम / पुलिस की तस्करी के विरुद्ध कार्यवाही, ट्रक में 45 हज़ार की मादक पदार्थ के साथ 12 भैसे बरामद, चार आरोपी गिरफ्तार
रतलाम,27 जनवरी (इ खबर टुडे)। शहर के औद्योगिक थाना क्षैत्र पुलिस ने आधी रात को एक बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया है। ट्रक के अंदर अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा की तस्करी करते हुए 12 भैसे को बरामद किया है। पुलिस ने चार आरोपियों गिरफ्तार करते हुए एनडीपीएस के तहत मामला दर्ज कर पूछताछ शुरू कर दी है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रविवार रात को मुखबिर से तस्करी की सुचना मिलने पर पुलिस टीम ने सेजावता फन्टा महु नीमच फोरलेन रोड घेराबंदी करते हुए चार तस्कर कल्लु खाँ पिता शेर खाँ मेवाती नि. नयापुरा थाना कोतवाली मन्दसौर, शाहरूख पिता शरीफ खाँ मेवाती नि. सोनगिरी थाना दलौदा मन्दसौर, अरशद अहमद पिता लुकमान शेख नि. हिगोना थाना फैजपुर जलगांव महाराष्ट्र, शेख रशीद पिता शेख नबी निवासी हिगोना थाना फैजपुर जिला जलगांव महाराष्ट्र को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों से अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा जिसका कूल वजन 15 कि. 830 ग्राम जिसकी किमती 45000 रु, एक टाटा कंपनी का ट्रक न. RJ 05 GA 8871 किमती15,00,000 रु और 12 भैस को बरामद किया गया।
पुलिस ने तस्करी के इस मामले गिरफ्तार सभी चारो आरोपियों पर एनडीपीएस के तहत मामला दर्ज कर लिया है। साथ ही आरोपियों से मादक पदार्थ की तस्करी के मामले में पूछताछ भी शुरू कर दी है।