November 23, 2024

SP Appeal बेवजह घूमते पाए जाने पर साठ लोगों के खिलाफ कार्यवाही,कल से बढेगी सख्ती,एसपी गौरव तिवारी की अपील,दस दिनों तक घरों से ना निकलें (देखिए लाइव विडीयो)

रतलाम,21 मई (इ खबरटुडे)। 31 मई तक घोषित किए गए सख्त कोरोना कफ्र्यू को लेकर पुलिस शनिवार से और सख्ती बरतेगी। आज (शुक्रवार को) बेवजह घूमते पाए जाने पर पुलिस से साठ लोगों के खिलाफ दण्डात्मक कार्यवाही की है। एसपी गौरव तिवारी ने विडीयो जारी कर लगों से अपील की है कि वे दस दिनों तक बिना आïवश्यक कारण के घरों से ना निकलें,जिससे कि कोरोना की चेन को तोडा जा सके।

कंटेनमेंट क्षेत्र का उल्लंघन करने वाले 12 लोगों के खिलाफ कार्रवाई

इसके अलावा प्रशासन ने कन्टेनमेन्ट क्षेत्र का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ भी कडी कार्यवाही शुरु कर दी है। कलेक्टर कुमार पुरूषोत्तम ने कंटेनमेंट क्षेत्र में निवासरत लोगों को निर्देशित किया है कि किसी भी स्थिति में कंटेनमेंट क्षेत्र का उल्लंघन न करें। उल्लंघन करने वाले के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

उन्होंने कहा कि जहाँ कंटेनमेंट क्षेत्र बनाए गए हैं उन क्षेत्रों की बराबर निगरानी की जा रही है। कंटेनमेंट क्षेत्र का उल्लंघन पाया जाने पर संबंधित के विरुद्ध कार्यवाही भी की जा रही है। उन्होंने नागरिकों से आग्रह किया कि वे संक्रमण को रोकने में अपनी भूमिका को समझें और किसी भी तरह का उल्लंघन न करें। साथ ही उन्होंने यह भी निर्देश दिए हैं कि कोई भी व्यक्ति अनावश्यक कारण से घर से बाहर न निकले। विशेषकर गली, मोहल्लों, कॉलोनियों में समूह बनाकर बैठने और घूमने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई की जा रही है। इसलिए इन सभी का भी नागरिक ध्यान रखें।

उल्लेखनीय है कि रतलाम शहर में शुक्रवार को कंटेनमेंट क्षेत्र का उल्लंघन करने पर 12 लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है। कंटेनमेंट क्षेत्र का उल्लंघन करने पर प्रशासन के दल द्वारा निरंतर कार्रवाई की जाएगी।

You may have missed