December 23, 2024

रतलाम / अवैध हथियारो के विरुद्ध पुलिस की कार्यवाही जारी, जावरा पुलिस ने अवैध हथियारो के 4 सौदागरो को गिरफ्तार कर 6 अवैध पिस्टल जब्त किये

police2

रतलाम,30 सितम्बर (इ खबरटुडे)। जिले भर में अवैध हथियारों के खिलाफ पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अभियान में बड़ी सफलता तब मिली जब जावरा पुलिस ने अवैध हथियारों के 4 सौदागरों को गिरफ्तार करते हुए 6 अवैध पिस्टल और 6 राउंड जब्त किए।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक जावरा शहर थाना प्रभारी निरी जितेन्द्र सिह जादौन और उनि रघुवीर जोशी को रविवार को मिली मुखबीर सुचना के आधार पर शुगर मिल मैदान जावरा से आरोपी .मो.इदरीस पिता अब्दुल खलील शाह उम्र 19 साल नि.किलकी पुरा नागदा तथा मोहम्मद इलियास पिता इरशाद मोहम्मद शेख उम्र 20 साल नि.मिर्ची बाजार नागदा को पकडा तथा उनके कब्जे से कुल 03 पिस्टल 04 राऊण्ड जप्त किये गये । जावरा पुलिस द्वारा आरोपीगणो को गिरफ्तार कर आरोपीगणो के विरुद्ध 25,27 आर्म्स एक्ट की धाराओ मे अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।

दोनो गिरफ्तार आरोपीयो से पुछताछ करने पर जप्त शुदा पिस्टल आसीफ पिता शोकत खान निवासी हुसैन टेकरी जावरा व सिकन्दर पिता शेरखान पठान निवासी सब्जी मंडी जावरा को पिस्टल देने के लिये आना बताया जो आसीफ व सिकन्दर को गिरफ्तार कर आरोपीयो से पुछताछ करने पर उनके पास अतिरिक्त दो पिस्टल व दो राउण्ड सिकन्दर के पास व एक पिस्टल आसीफ के पास पुर्व मे होना बताया। जिसे विधिवत जप्त किया गया व पिस्टल राउण्ड के लाने व बेचने के स्त्रोत तथा अन्य अवैध हथियार रखने वाले आरोपीयो के संबंध मे पुछताछ हेतु पुलिस रिमांड लिया गया है। जिसमे अन्य आरोपी बढने एवं अवैध हथियार जप्त होने की प्रबल संभावना है । गिरफ्तार शुदा आरोपीयो मे से कुछ आरोपी पहले भी अवैध हथियार रखने के संबंध मे गिरफ्तार हो चुके है । जिनके आपराधिक रिकार्ड की जानकारी ली जा रही है ।

आरोपीयो से कुल जप्त मश्रुका
06 पिस्टल किमती 3,00,000/- रुपये , 06 जिंदा राउण्ड किमती 18,000/- रुपये तथा एक पल्सर मोटरसायकल – किमती 1,00,000/- रुपये कुल मश्रुका किमती 4,18,000/- रुपये के जप्त किये गये है ।

गिरफ्तार आरोपी

  1. मो.इदरीस पिता अब्दुल खलील शाह उम्र 19 साल नि.किलकी पुरा नागदा
  2. मोहम्मद इलियास पिता इरशाद मोहम्मद शेख उम्र 20 साल नि.मिर्ची बाजार नागदा
  3. मो. आसीफ पिता शोकत खान उम्र 22 साल निवासी हुसैन टेकरी जावरा जिला रतलाम
  4. सिकन्दर पिता शेरखान पठान उम्र 40 साल निवासी सब्जी मंडी जावरा

आरोपी सिकन्दर का आपराधिक रिकार्ड
अपराध क्रमांक 38/2014 धारा 380,457 भादवि (थाना जावरा शहर ), अपराध क्रमांक 431/2014 धारा 25 आर्मस एक्ट (थाना चिमनगंज मंडी) , अपराध क्रमांक 333/2016 धारा 25,27 आर्मस एक्ट (थाना रिंगनोद ) ,अपराध क्र 111/2017 धारा 13 जुआ एक्ट (थाना जावरा शहर ) , अपराध क्रमांक 236/18 धारा 25 आर्मस एक्ट (थाना जावरा शहर ) , अपराध क्रमांक 335/2019 धारा 380 भादवि (थाना आलोट ) के पंजीबध्द है । तथा आरोपीयो के दिगर जिले व दिगर राज्य मे आपराधिक रिकार्ड की जानकारी ली जा रही है ।

जप्तशुदा मश्रुका
1.एक पिस्टल मय मेगजिन के जिसके हत्थे पर दोनो तरफ काले रंग की सनमायका लगी है , हत्थे के उपर की ओर रेशेस व हेमर पर रेशेस है।
2.एक पिस्टल मय मेगजिन के जिसके हत्थे पर पीले रंग का लकङी की ग्रीप है व हत्थे के उपर तरफ रेशेस बने है ,
3.एक पिस्टल मय मेगजीन के जिसकी बेरल व बाडी पर MADE IN USA गुदा है हत्थे की ग्रीप पर काले रंग का प्लास्टिक लगा है ।
4.एक लोहे की देशी पिस्टल जिसमे मेक्जीन लगी है । हत्थे पर दोनो तरफ काले रंग का प्लास्टीक लगा है । हत्थे के उपर दोनो तरफ रेशेस बने है।
5.एक लोहे की देशी पिस्टल मय मेग्जीन जिसके हत्थे पर दो तरफ स्क्रु से प्लास्टीक का काले रंग की ग्रीप लगी है । एवं ग्रीप के उपर की तरफ , बैरल व बाडी पर ड्रीगर गार्ड, हैमर पर रेशेस है ।
6.एक लोहे की देशी पिस्टल मय मेग्जीन जिसके हत्थे पर दो तरफ स्क्रु से प्लास्टीक का काले रंग की ग्रीप लगी है । जिसमे हत्थे पर बांये तरफ लाल रंग का कलर तथा दाहिने तरफ कत्थाई रंग का चीपका रखा है । जिसमे हत्थे के उपर तथा हेमर पर रेसेस है ।
तथा कुल छः राउण्ड जिसके पेंदे पर KF7.68 पर गुदा हुआ। कुल किमती 3,18,000 रुपये
7.लाल रंग की बिना नम्बर की मोटरसायकल चेचिस नम्बर MD2B72BX0MCJ6841 किमती 1,00,000/- रुपये

सराहनीय भुमिका
अवैध हथियारों के सौदागरों को गिरफ्तार करने में निरीक्षक जितेन्द्र सिह जादौन, उनि.रघुवीर जोशी, कार्य प्रआर जाकीर खान, कार्य प्रआर मृदंग सातपुते, कार्य प्रआर अजय दुबे, आरक्षक राधेश्याम चौहान, आरक्षक अंतिम चौहान, आरक्षक राजेश पंवार, आरक्षक ललीतसिह, आरक्षक यशवन्त जाट, आरक्षक विवेक शर्मा, आरक्षक रामप्रसाद मीणा, आरक्षक सुरेन्द्रसिह, आरक्षक सुगडसिह, आरक्षक मोहित नोगिया, आरक्षक देवेन्द्र शर्मा, आरक्षक आकाश परिहार एवं सायबर सेल रतलाम की सराहनीय भुमिका रही है।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds