December 25, 2024

Murder/मुखबिरी की रंजिश में हुई पॉकेट गवाह की हत्या,पुलिस शिकंजे में आरोपी

police_5094375_835x547-m

इंदौर,10 जून (इ खबरटुडे)। जल्ला कॉलोनी निवासी वकील खान की हत्या में खजराना थाना पुलिस ने तालिब उर्फ तलैया चौधरी और मुशरफ उर्फ तैमुर को बड़वाह से गिरफ्तार कर लिया है। मुख्य आरोपी शाहरुख खान और सोहेल खान अभी तक फरार है। आरोपी तालिब और शाहरुख सूचीबद्ध बदमाश है और गांजा बेचते है। वकील पुलिसवालों का करीबी था और अपराधियों पर दर्ज प्रकरणों में पुलिस की तरफ से गवाह भी बनता था। आरोपी को आशंका थी कि वह उनकी मुखबिरी करता है।

टीआइ दिनेश वर्मा के मुताबिक 36 वर्षीय वकील पुत्र ईद मोहम्मद निवासी जल्ला कॉलोनी की शाहरुख, मुशरफ, तालिब और सोहेल ने बुधवार रात मंसूरी किराना स्टोर के समीप चाकू मारकर हत्या कर दी थी। भाई निसार और शकील ने बताया आरोपी शाहरुख और तालिब भी जल्ला कॉलोनी में ही रहते है और तीन दिन से विवाद कर रहे थे। उसने वकील के घर पर पथराव भी किया था। बुधवार रात करीब 10 बजे वकील किराना दुकान के सामने बाइक पर बैठा तभी आरोपी ने घेर लिया और चाकूओं से हमला कर दिया।

टीआइ के मुताबिक दो आरोपी को गुरुवार दोपहर तक गिरफ्तार कर लिया। सूत्रों के मुताबिक आरोपी तालिब और शाहरुख अवैध गतिविधियों में लिप्त है। उनके मादक पदार्थों के अड्डे भी चलते है। वकील ने उनके खिलाफ दर्ज प्रकरणों में गवाही भी दी है। इस बात को लेकर उनमें कहासुनी भी हुई थी। वकील ने शराब के नशे में दोनों को देख लेने की धमकी भी दी थी। बदला लेने की नियत से आरोपी ने एकमत होकर हमला कर दिया और फरार हो गए।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds