December 25, 2024

PNB घोटाले के आरोपी मेहुल चोकसी ने छोड़ी भारतीय नागरिकता, एंटीगुआ में सरेंडर किया पासपोर्ट

mehul chouksi

नई दिल्ली,21 जनवरी (इ खबरटुडे)। पंजाब नेशनल बैंक (PNB) घोटाले के आरोपी मेहुल चोकसी को भारत लाने की कोशिशों को बड़ा झटका लगा है. मेहुल चोकसी ने अपने भारतीय पासपोर्ट को सरेंडर कर दिया है और खुद को एंटीगुआ का नागरिक बताया है. यानी मेहुल चोकसी ने आधिकारिक तौर पर भारतीय नागरिकता को छोड़ दिया है. मेहुल चोकसी ने एंटीगुआ हाई कमिशन में अपना पासपोर्ट जमा करवा दिया है.

बता दें कि कल ही मेहुल चोकसी के प्रत्यर्पण मामले को लेकर सुनवाई होनी थी, लेकिन उससे पहले ही उसने खुद को आधिकारिक तौर पर एंटीगुआ का नागरिक घोषित कर दिया है. ऐसे में उसे भारत प्रत्यर्पित करना और भी मुश्किल हो सकता है.

मेहुल चोकसी ने अपने पासपोर्ट जिसका नंबर Z3396732 है, को हाई कमिशन में जमा करवाया. इसके साथ ही उसने इसकी फीस कुल 177 डॉलर भी जमा करवाई. इस बारे में विदेश मंत्रालय ने गृह मंत्रालय को अवगत करा दिया है. मेहुल चोकसी का अब आधिकारिक पता हार्बर, एंटीगुआ हो गया है.

मेहुल चोकसी के वकीलों को उम्मीद है कि इस कोशिश से भारत द्वारा चोकसी को प्रत्यर्पित करने की कोशिशों को बड़ा झटका लगा है. बता दें कि मेहुल चोकसी के खिलाफ पहले ही इंटरपोल का नोटिस जारी किया हुआ है, भारत की कई एजेंसियां लगातार उसकी तलाश कर रही थीं.

क्या होगा असर?

हालांकि, सूत्रों की मानें तो मेहुल चोकसी का भारतीय पासपोर्ट सरेंडर करना उसके लिए कारगर साबित नहीं होगा. सुरक्षा एजेंसियों की मानें तो मेहुल चोकसी ने जो गुनाह किया है वह भारतीय जमीन पर किया है, ऐसे में उसपर कार्रवाई हो सकती है. किसी भी देश के नागरिक को प्रत्यर्पित किया जा सकता है, इसका ताजा उदाहरण अगस्ता वेस्टलैंड मामले में बिचौलिया क्रिश्चियन मिशेल है.

मेहुल चोकसी 13,500 करोड़ रुपये के पंजाब नेशनल बैंक (PNB) धोखाधड़ी मामले के मुख्य आरोपियों में एक है. इस धोखाधड़ी मामले में चोकसी का रिश्तेदार नीरव मोदी मुख्य आरोपी है. आपको बता दें कि मेहुल चोकसी गीतांजलि ग्रुप का चेयरमैन है. धोखाधड़ी मामले का खुलासा होने के बाद उसने एंटीगुआ में शरण ले ली थी.

आपको बता दें कि ईडी, सीबीआई जैसी सुरक्षा एजेंसियां पीएनबी स्कैम मामले की जांच में जुटी हैं. ईडी ने अभी तक मेहुल चोकसी और नीरव मोदी की कुल 4765 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति को जब्त कर लिया है.

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds