
प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत लोगों को कमाने का मौका भी दिया जा रहा है। आप सोलर पैनल सिस्टम के तहत बिजली पैदा कर उसे बिजली वितरण कंपनियों को बेचकर पैसे बना सकते हैं। यदि आप 20 किलोवाट का सोलर पैनल सिस्टम लगाते हैं तो 100 यूनिट तक बिजली पैदा हो सकती है। इसे आप पांच रुपये प्रति यूनिट के हिसाब से बेच सकते हैं, जिससे घर बैठे-बैठे आपकी आसानी से 15 हजार रुपये की कमाई हो जाएगी।
पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना की शुरुआत साल 2024 में की गई थी।एक फरवरी 2024 को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना की घोषणा की थी। इस योजना के तहत सरकार का उद्देश्य 1 करोड़ घरों को हर महीने 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली प्रदान करना है। इस योजना के तहत हाल ही में लगभग 27 हजार लोगों को ट्रेन किया गया है। ये सभी लोग डीजीटी द्वारा ट्रेन किए गए हैं। इस योजना के तहत लोगों को फ्री बिजली दी जाती है।
सोलर पैनल्स को बनाए कमाने का साधन
योजना के तहत घरों में सोलर पैनल्स इंस्टॉल किए जाते हैं। वहीं इसके तहत सरकार लोगों को कमाने का मौका भी देती है। आप इन सोलर पैनल्स को सरकार द्वारा ट्रेंड व्यक्तियों से लगा सकते हैं। आप भी ज्यादा बिजली के खर्चे से परेशान है, तो इस योजना का लाभ उठा सकते हैं। योजना की ऑफिशियल वेबसाइट जारी एक नोटिस के जरिए बताया गया कि हाल ही में सरकार ने 26,898 लोगों को सोलर पैनल्स इंस्टॉल करने की ट्रेनिंग दी गई है। ये ट्रेनिंग एमएसडीई के तहत दी गई है।
सोलर पैनल पर सरकार देती है सब्सिडी
सरकार सोलर पैनल खरीदने पर सब्सिडी देती है। इस स्कीम में अप्लाई करना चाहते हैं तो आपको नीचे बताई गई पात्रता को पूरा करना होगा। योजना में अप्लाई करने के लिए भारत का मूलनिवासी होना जरूरी है। आवेदनकर्ता की उम्र 18 साल से अधिक होना अनिवार्य है। इस योजना के तहत गरीब वर्ग और मध्यम वर्ग के लोगों को प्राथमिकता मिलेगी। आवेदनकर्ता का बैंक खाता, आधार कार्ड से जुड़ा होना चाहिए।