December 25, 2024

PM tour : आज से तीन दिनों के गुजरात दौरे पर रहेंगे पीएम मोदी, 14,500 करोड़ से अधिक की परियोजनाओं का करेंगे और शिलान्यास

download (26)

नई दिल्ली,09अक्टूबर(इ खबर टुडे)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का तीन दिवसीय गुजरात दौरा आज से शुरू हो रहा है। वो 9 से 11 अक्टूबर तक प्रदेश के दौरे पर रहेंगे, जिसके बाद वो मध्यप्रदेश के दौरे पर जाएंगे। गुजरात दौरे के दौरान पीएम 14,500 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे।

प्रधानमंत्री कार्यालय के ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, पीएम मोदी आज शाम करीब साढ़े पांच बजे मेहसाणा के मोढेरा में कई परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। जिसके बाद वो शाम करीब 6:45 पर मोधेश्वरी माता मंदिर में दर्शन और पूजा करेंगे और शाम 7:30 पर सूर्य मंदिर में दर्शनों का लाभ लेंगे।

जामनगर में परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास
दौरे के दूसरे दिन 10 अक्टूबर को सुबह करीब 11 बजे पीएम मोदी भरूच के आमोद में विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे। दोपहर करीब 3:15 पर प्रधानमंत्री अहमदाबाद में मोदी शैक्षणिक संकुल का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद शाम साढ़े पांच बजे प्रधानमंत्री जामनगर में परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे।

तीसरे दिन उज्जैन के लिए रवाना होंगे पीएम
पीएम मोदी के गुजरात दौरे के तीसरे दिन 11 अक्टूबर को वो दोपहर 2:15 पर प्रधानमंत्री अहमदाबाद के सिविल अस्पताल असरवा में परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। गुजरात दौरे का पीएम का यह आखिरी कार्यक्रम होगा, जिसके बाद वो मध्यप्रदेश के लिए रवाना हो जाएंगे।

मोढेरा बनेगा देश का पहला सोलर विलेज
मेहसाणा में पीएम मोदी आज एक सार्वजनिक समारोह की अध्यक्षता करेंगे। जहां वो मोढेरा में 3900 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे। कार्यक्रम के दौरान पीएम मोढेरा गांव को भारत का पहला चौबीसों घंटे सौर ऊर्जा से चलने वाला ग्राम घोषित करेंगे। पूरे गांव की बिजली का सौर ऊर्जा से संचालन अपने तरह की पहली योजना है।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds