पीएम मोदी ने ऑस्ट्रेलिया से मांगा समर्थन, WTO में उठाएंगे वैक्सीन के पेटेंट का मुद्दा
नई दिल्ली,07 मई ( इ खबर टुडे)।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने WTO में कोरोना के वैक्सीन और पेटेंट संबंधी भारत की पहल पर ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन से समर्थन मांगा है। इन दोनों के बीच कोविड-19 संकट को लेकर फोन पर बातचीत हुई, जिसमें पीएम मोदी ने ये मुद्दा उठाया।
दरअसल भारत चाहता है कि कोरोना वैक्सीन का पेटेंट को लेकर छूट मिले और उसका उत्पादन दुनिया के किसी भी देश में हो सके। दोनों नेताओं ने वैश्विक स्तर पर कोरोना से मुकाबले के लिए टीकों और दवाओं के लिए सस्ती और समान पहुंच सुनिश्चित करने की आवश्यकता पर जोर दिया।
इस बारे में प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर कहा कि ‘कोरोना महामारी के खिलाफ भारत की लड़ाई के समर्थन के लिए धन्यवाद देने के लिए अपने दोस्त @ScottMorrisonMP के साथ बात की। हम टीकों और दवाओं के लिए सस्ती और न्यायसंगत पहुंच सुनिश्चित करने के महत्व पर सहमत हुए और कोरोना स्थिति को लेकर चर्चा की।’
बातचीत के दौरान पीएम मोदी ने कोरोना की दूसरी लहर के खिलाफ लड़ाई में ऑस्ट्रेलियाई सरकार के “त्वरित और उदार” समर्थन के लिए उनकी सराहना की।
उधर ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ हुई बातचीत के बारे में एक ट्वीट किया है। उन्होंने भारत को भी धन्यवाद देते हुए कहा कि, ‘अपने मित्र प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अभी बात हुई, उन्होंने कोविड-19 संकट में भारत के साथ खड़े रहने के लिए ऑस्ट्रेलिया का धन्यवाद किया है। हम वेंटिलेटर और ऑक्सीजन कंसंट्रेटर देकर उनका सहयोग कर रहे हैं। लेकिन हम वैक्सीन के निर्यात में भारत की उदारता को नहीं भूल सकते।’ यानी पीएम मोदी को वैक्सीन की मदद की डिप्लोमेसी काम आई है, और यही वजह है कि दुनिया भऱ के देश भारत की मदद को आगे आ रहे हैं।