May 2, 2024

पाली में बोले पीएम मोदी, ‘सनातन धर्म को खत्म करना चाहती है कांग्रेस’

पाली,19नवम्बर(इ खबर टुडे)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को राजस्थान के पाली में चुनावी रैली को संबोधित किया। पीएम मोदी ने इस दौरान कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। कहा- कांग्रेस सनातन धर्म को समाप्त करना चाहती है। दलितों का अपमान करती है। कांग्रेस के राज में महिलाओं को सम्मान नहीं हैं। महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं।

पाली चुनावी सभा में पीएम मोदी ने कही ये बातें
BJP के आधिकारिक एक्स हेंडल के अनुसार, पीएम मोदी ने कहा, पाली कभी पाला बदलता ही नहीं है। हिंदुस्तान में कहीं भी जाकर देखिए, खासकर गुजरात में तो कोई जिला ऐसा नहीं मिलेगा जहां पाली वाला भाजपा का झंडा लेकर न खड़ा हो।

आज बड़े विश्वास से मैं 2 बात कह रहा हूं – पाली का भाजपा कार्यकर्ता और सोजत की मेंहदी का रंग, ये कभी भी उतरते नहीं हैं।

पिछले कुछ दिनों से मैं राजस्थान में जहां जहां गया हूं, वहां एक स्वर में एक ही आवाज सुनाई दे रही है – जन जन की है यही पुकार, आ रही है भाजपा सरकार।

राजस्थान में ऐसी सरकार जरूरी है, जो प्रदेश के विकास को सर्वोच्च प्राथमिकता दे। दुर्भाग्य से यहां पिछले 5 साल जो कांग्रेस सरकार रही है, उसने लोगों को विकास में और पीछे धकेल दिया। यहां की कांग्रेस सरकार के लिए भ्रष्टाचार से बड़ा कुछ भी नहीं है। यहां की कांग्रेस सरकार के लिए परिवारवाद ही सबकुछ है।

यहां की कांग्रेस सरकार तुष्टिकरण के अलावा कुछ नहीं सोचती। तुष्टिकरण की राजनीति का असर क्या होता है, ये राजस्थान ने बीते 5 वर्षों में झेला है।

कांग्रेस ने राजस्थान को दंगों में झोंक दिया। दंगों और आतंकी मानसिकता वालों के हौसले बुलंद हो गए। सौहार्द की इस धरा पर ऐसी-ऐसी घटनाएं हुईं, जिनके बारे में कभी कल्पना भी नहीं की जा सकती।

कांग्रेस और उसके घमंडिया गठबंधन की ये पहली हरकत नहीं है। सनातन को लेकर इन्होंने क्या-क्या कहा है ये पूरे देश ने देखा है। कांग्रेस और उसके साथी सनातन को खत्म करने का ऐलान कर रहे हैं। सनातन को खत्म करने का मतलब है राजस्थान की संस्कृति को खत्म करना। क्या आप ये करने देंगे?

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds