Farm Law : कृषि कानूनों का विरोध कर रहे विपक्ष पर प्रधानमंत्री मोदी ने किया जमकर प्रहार,कहा – किसानों को धोखा दे रहा विपक्ष
नई दिल्ली,02 अक्टूबर (इ खबरटुडे)। कृषि कानूनों का विरोध कर रहे विपक्ष पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जैम कर प्रहार किया है। एक पत्रिका को दिए इंटरव्यू प्रधानमंत्री ने कहा कि विपक्ष किसानों के साथ धोखाधड़ी कर रहा है। अब तक सत्ता के लिए सरकार चलाई जाती थी और अब जनता के लिए सरकार चलती है।
छोटे किसानों को मजबूत करना है लक्ष्य
पीएम मोदी ने कहा कि जो लोग आज किसान हितैषी सुधारों का विरोध कर रहे हैं उन पर नजर डालें तो आपको बौद्धिक बेइमानी और राजनीतिक धोखेबाजी का असली मतलब नजर आएगा। हम देश के छोटे किसानों को हर तरह से मजबूत करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
विपक्ष ने ले लिया यू-टर्न
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कुछ अन्य राजनीतिक दल इन तीन कृषि कानूनों के जैसे सुधार को ही लागू कर रहे हैं लेकिन अब उन्होंने पूरी तरह से यू-टर्न ले लिया है और बौद्धिक बेइमानी का प्रदर्शन किया है। वो पूरी तरह से उपेक्षा कर रहे हैं कि किसानों को क्या लाभ होगा? वो सिर्फ ये ढूंढ रहे हैं कि उन्हें राजनीतिक रूप से क्या फायदा हो रहा है?
देश में बनीं कांग्रेस के गोत्र वाली सरकारें
पीएम मोदी ने कहा कि हमारे देश में बनीं सभी सरकारें मूल रूप से कांग्रेस के गोत्र के ही एक शख्स के नेतृत्व में बनीं और इसीलिए उनमें से हर एक की राजनीतिक और आर्थिक विचार प्रक्रिया में कोई अंतर नहीं था। अटल जी को लोगों ने मौका दिया लेकिन उनके पास पूर्ण बहुमत नहीं था, वो गठबंधन सरकार थी।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि मैं अपने आपको खुशकिस्मत समझता हूं कि लोगों ने हमारा साथ दिया और देश में पहली पूर्ण बहुमत की नॉन-कांग्रेस सरकार को बनाया। इसका मतलब है कि लोगों ने पूर्ण परिवर्तन के लिए वोट किया था।