‘दीदी क्या ये सच है कि आप दूसरी सीट से भरने जा रहीं पर्चा’: पश्चिम बंगाल चुनाव में पीएम मोदी का सीधा हमला
उलुबेरिया,01 अप्रैल(इ खबरटुडे)। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी नंदीग्राम के अलावा किसी दूसरी सीट से भी नामांकन फॉर्म भर सकती हैं. उलुबेरिया में एक रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसकी आशंका जताई और बनर्जी से सवाल पूछे.
‘जनता आपको सजा देने वाली है’
पीएम मोदी ने कहा, ‘ममता ‘दीदी’ आपको अंदाजा नहीं है कि बंगाल के लोग आपसे कितना नाराज हैं. लोगों के गुस्से से आपको कोई नहीं बचा सकता है. दीदी, दीवार पर लिखा पढ़ लीजिए, आंख खोलकर देख लीजिए और कान खोल कर सुन लीजिए, बंगाल की जनता आपको सजा देने वाली है. अभी-अभी कुछ देर पहले जो नंदीग्राम में हुआ वो दिखाता है कि दीदी अपनी हार मान चुकी हैं. दीदी आखिरी चरण के चुनाव के नामांकन अभी बाकी है. क्या ये सच है कि आप किसी और सीट पर फॉर्म भरने जा रही हो? क्या ये सच है?’
बंगाल की जनता के लिए ‘शूल’ का तृणमूल
इससे पहले पीएम मोदी ने जयनगर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए ममता बनर्जी के कूल-कूल वाले बयान का जवाब दिया. उन्होंने कहा, ‘धमकी और गालियां देने वाली दीदी कह रही हैं- Cool Cool. दीदी, तृणमूल कांग्रेस ‘कूल’ नहीं, बंगाल के लोगों के लिए ‘शूल’ है. बंगाल को असहनीय पीड़ा देने वाला शूल है तृणमूल. बंगाल को रक्तरंजित करने वाला शूल है तृणमूल. बंगाल के साथ अन्याय करने वाला शूल है तृणमूल.’