Pm Kisan Yojana: अब इन किसानों को नहीं मिलेगी पीएम किसान योजना की 20वी किस्त

Pm Kisan Yojana 20th installment:पीएम किसान योजना के अंतर्गत मिलने वाली किस्त का लाभ चाहते हैं, तो अपने मोबाइल नंबर को ध्यान से अपडेट करवा लें। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के लिए किसानों को 20वीं किस्त लेने के लिए केवाईसी पूरी करवानी होगी अन्यथा उन्हें 20वीं किस्त लेने में परेशानी हो सकती है। यदि आपने अब तक अपने मोबाइल नंबर को अपडेट नहीं करवाया है या आपने नया मोबाइल नंबर लिया है तो आप यहां जान सकते हैं कि आप कैसे इसे अपडेट करवा सकते हैं।
योजना से जुड़ी कोई भी अपडेट आपके मोबाइल नंबर पर आती रहती है। ई-केवाईसी के लिए मोबाइल नंबर चाहिए होता है। किस्त से जुड़ी जानकारी प्राप्त करने के लिए मोबाइल नंबर चाहिए होता है। आपका मोबाइल नंबर भी पीएम किसान योजना से लिंक नहीं है तो आप इसे अपडेट करवा सकते हैं इसलिए आपको योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होता है।
मोबाइल नंबर वाले ऑप्शन पर करें क्लिक
साइट पर आपको कई ऑप्शन दिखेंगे, लेकिन आपको थोड़ा नीचे की तरफ आना है और यहां पर दिए हुए मोबाइल नंबर वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है। इसके बाद आपके सामने मोबाइल अपडेट करने के लिए कुछ चीजें भरने के लिए आएगा। जहां पर आपको रजिस्ट्रेशन नंबर या आधार नंबर में से किसी एक को चुनना होता है। इसके बाद आपने अगर आधार चुना है तो आधार नंबर भरें और अगर रजिस्ट्रेशन नंबर चुना है तो वो भर दें।
स्क्रीन पर दिखाई देगा कैप्चा कोड
अब आपको स्क्रीन पर कैप्चा कोड दिखाई देगा जिसे यहां पर भर दें। इसके बाद आपको यहां पर सर्च वाले बटन पर क्लिक करना होता है। फिर आपके सामने एडिट का ऑप्शन आएगा जिस पर आपको क्लिक करना है अब यहां पर आप अपना नया मोबाइल नंबर भर दें और फिर इसे अपडेट कर लें।