PM मोदी ने देश के गरीबों को दिया फ्री LPG का गिफ्ट
बलिया में बोले- मैं मजदूर नंबर वन
बलिया,1मई(इ खबरटुडे)|प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मजदूर दिवस पर देश के गरीबों को मुफ्त LPG कनेक्शन का तोहफा दिया है. यूपी के बलिया में रविवार को उन्होंने उज्जवला योजना की शुरुआत की. इस योजना से 5 करोड़ BPL परिवार की महिलाओं लाभ मिलेगा. पीएम ने इस दौरान जहां खुद को नंबर वन मजदूर बताया, वहीं ‘लेबर्स यूनाइट द वर्ल्ड’ का नारा भी दिया.
अपने संबोधन में प्रधानमंत्री ने कहा कि बलिया की धरती ने मंगल पांडे जैसे सपूत का जन्म दिया है और वो विकास से इस मिट्टी का कर्ज उतारेंगे. इससे पहले उन्होंने भोजपुरी में अपने भाषण की शुरुआत की. संबोधन के दौरान जहां एक ओर उन्होंने केंद्र सरकार की उपलब्धियों का बखान किया, वहीं पूर्व की सरकारों पर गरीबों को हाथ फैलाने पर मजबूर करने का आरोप लगाया.
तीन साल में 5 करोड़ कनेक्शन का लक्ष्य
पीएम मोदी ने चुटकी लेते हुए उन खबरों और आकलनों को खारिज किया, जिसमें कहा गया कि वह बलिया से चुनावी बिगुल फूंकने आए हैं. उन्होंने कहा, ‘मेरे मेहरबानों मैं यहां कोई चुनावी बिगुल बजाने नहीं आया. बिगुल बजाना तो मतदाताओं का काम है.’ मोदी ने अपने भाषण में पूर्व पीएम चंद्रशेखर को भी याद किया. उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने तीन वर्षों में 5 करोड़ गैस कनेक्शन का लक्ष्य तय किया है.
काशी में एयरपोर्ट पर हुआ स्वागत
इससे पहले प्रधानमंत्री का विमान ठीक 10 बजकर 46 मिनट पर काशी पहुंचा. एयरपोर्ट पर स्वागत के बाद पीएम मोदी ने 11 बजे सेना के हेलीकाप्टर की ओर रुख किया. सेना के हेलीकाप्टर पर सवार होने के बाद वह 11:05 बजे बलिया रवाना हो गए और करीब 10:40 बजे बलिया पहुंचे. एयरपोर्ट पर उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से समाज कल्याण मंत्री राम गोविंद चौधरी ने उनका स्वागत किया.
प्रचार की शुरुआत इस बार भी बलिया से
इसे पीएम मोदी की तरफ से उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी के प्रचार अभियान का आगाज भी माना जा रहा है. दिलचस्प बात यह है कि बलिया हर बार मोदी के लिए भाग्यशाली रहा है. राजनीतिक विश्लेषकों की मानें तो मोदी ने विकासात्मक के साथ-साथ राजनीतिक मकसद के लिए इस बार भी बलिया को ही चुना है.
पीएम मोदी के लिए लकी रहा है बलिया
बीजेपी प्रवक्ता विजय बहादुर पाठक ने कहा कि प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर पूर्वांचल के खासकर गरीब तबकों में उत्साह है कि अब उनके घर की रसोई भी धुआंमुक्त होगी . जाहिर है कि केंद्र सरकार के अच्छे कामों का फायदा प्रदेश विधानसभा चुनाव में बीजेपी को ही होगा. सितम्बर 2001 में मोदी ने बलिया का दौरा किया था और एक ही सप्ताह बाद ही वह अप्रत्याशित रूप से गुजरात के मुख्यमंत्री बनाए गए थे. इसके अलावा 2014 के लोकसभा चुनाव में अपने प्रचार अभियान का समापन भी उन्होंने बलिया में ही किया था और वह देश के प्रधानमंत्री बन गए.
राजनीतिक प्रेक्षकों के मुताबिक प्रदेश के विधानसभा चुनाव में अभी करीब 10 महीने बाकी हैं लेकिन आगामी 19 मई को पश्चिम बंगाल और असम समेत कई विधानसभा चुनाव के नतीजे घोषित होने के बाद बीजेपी अपना पूरा ध्यान उत्तर प्रदेश पर लगाएगी. इसके लिए उसे एक ठोस शुरुआत की जरूरत थी जो मोदी बलिया में उज्ज्वला योजना के जरिए मुहैया कराएंगे.